लखनऊ: प्राविधिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित पॉलिटेक्निक में पहले परीक्षाओं में देरी और उसके बाद वार्षिक परीक्षा (सम सेमेस्टर) के परिणाम के छात्रों को अभी एक महीने से अधिक का इंतजार करना होगा. परिषद ने साफ किया है, कि पॉलिटेक्निक के सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम अक्टूबर के पहले सप्ताह जारी करने की तैयारी है.
परीक्षा परिणाम न आने से छात्रों के लिए समस्या उत्पन्न कर दी है. सम सेमेस्टर परीक्षा अपने निर्धारित समय पर नहीं हो पायी. इसलिए, अभी तक परिणाम नहीं जारी किया गया. जबकि ऑनलाइन कापियां जांची जा रही हैं. इसका नतीजा यह है कि परिणाम नहीं आने के कारण फाइनल ईयर के पॉलिटेक्निक छात्र आरआरबी जेई भर्ती का फार्म भरने से चूक गए है. वहीं, अब लेटरल इंट्री में प्रवेश लेने वाले छात्रों के सामने भी समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरे ईयर की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
पॉलिटेक्निक की वार्षिक परीक्षा सम सेमेस्टर जून 2024 सबसे पहले 22 जून से 14 जुलाई तक कराने की घोषणा की गई. लेकिन, अधूरी तैयारियों की वजह से सिर्फ फार्मेसी की परीक्षा 22 जून से शुरू हो सकी. वहीं, डिप्लोमी इंजीनियरिंग और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा एक जुलाई से शुरू हुई. सभी परीक्षाएं 26 जुलाई को खत्म हो चुकी हैं. ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका जाने के बावजूद एक सवा महीने गुजरने के बाद भी अभी तक रिजल्ट आने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. छात्रों की समस्या ये भी है, कि बड़ी संख्या में छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. लेकिन, फाइनल रिजल्ट हाथ में नहीं होने की वजह से छात्रों की ज्वानिंग अटक गई है.
इसे भी पढ़े-खुशखबरी! स्ववित्तपोषित कॉलेजों के शिक्षक अब कराएंगे पीएचडी - CSJMU PhD Entrance Exam
छुट्टी और पुलिस भर्ती के कारण मूल्यांकन हुआ प्रभावित: प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया, कि जुलाई में पॉलिटेक्निक परीक्षा खत्म होने के बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं करायी गईं. इसक बाद अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी की वजह से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पर असर पड़ा. वहीं 23 अगस्त से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक हुई पुलिस भर्ती परीक्षा की वजह से उत्तर पुस्तिका जांचने में व्यवधान हुआ. 22 अगस्त से ही प्रदेश के सभी राजकीय और सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों को पुलिस भर्ती परीक्षा का केंद्र बना दिया गया था. ऐसे में 22 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक इन सभी केंटो पर मूल्यांकन का कार्य पूरी तरह से समाप्त हो गया. अब दोबारा से 2 सितंबर से मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया है. सचिन ने बताया, कि हमारी पूरी कोशिश है कि अक्तूबर प्रथम सप्ताह में पॉलिटेक्निक वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है.
सभी परीक्षकों को एक महीने के अंदर ही मिलेगा पेमेंट: प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया, कि विभाग में इस बात से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पैसा सभी परीक्षकों को एक महीने के अंदर ही उनके बैंक खातों में भेज देगा. इसके अलावा जो पिछले भुगतान शेष रह गए हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द दे दिया जाएगा. सचिव ने बताया कि इस बार से ऑनलाइन मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. ऐसे में किसी शिक्षक ने कितनी कॉपियां चेक है, उसका रिकॉर्ड हमारे पास मौजूद है. शिक्षकों को अब मूल्यांकन की पारिश्रमिक लेने के लिए अपने पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्ययों से बिल पास करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. परिषद उनके द्वारा ऑनलाइन चेक की गई कॉपियां का सीधे मिलान कर उनको पैसा जारी कर देगी.
यह भी पढ़े-यूपी पुलिस भर्ती; किसी को बीमार पिता की फिक्र, कोई परिवार का सहारा बनना चाहता, जानिए- अभ्यर्थियों के क्या क्या सपने - UP Police Recruitment Exam 2024