ETV Bharat / state

जीतू पटवारी स्पष्ट करें क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढ़ते हैं,अर्चना चिटनिस का पलटवार - Politics on Jitu Patwari Statement - POLITICS ON JITU PATWARI STATEMENT

जीतू पटवारी के इमरती देवी पर दिए विवादास्पद बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने पटवारी पर चौतरफा हमला बोला है. बुरहानपुर में अर्चना चिटनिस ने जीतू पटवारी को जमकर लताड़ लगाई. इधर इस बयान के बाद भाजपा का महिला मोर्चा सक्रिय हो गया है.

अर्चना चिटनिस ने जीतू पटवारी पर कसा तंज
Archana Chitnis targeted Patwari (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 6:07 PM IST

Politics on Jitu Patwari Statement (ETV Bharat)

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पूर्व मंत्री इमरती देवी पर बेतुके बयान के बाद भाजपा ने चौतरफा हमला बोल दिया है. जगह-जगह बीजेपी नेत्रियों ने जमकर विरोध जताया है. चुनाव के दौरान बीजेपी को बड़ा मुद्दा मिल गया है और इस पर जमकर सियासत हो रही है. बुरहानपुर में भी अर्चना चिटनिस ने जीतू पटवारी को लताड़ लगाते हुए कई सवाल दागे.

'ये कांग्रेस की ओछी मानसिकता'

पूर्व मंत्री इमरती देवी पर दिए बयान के बाद जीतू पटवारी चौतरफा घिर गए हैं. भाजपा को नया और बड़ा मुद्दा मिल गया है. जीतू पटवारी के बयान के बाद भाजपा की महिला नेत्रियां जीतू पटवारी पर हमलावर हो गई हैं. इधर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटवारी को निशाने पर ले लिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि बयान के बाद कांग्रेस के प्रति देश व प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है. उन्होंने इसे कांग्रेस की ओछी मानसिकता बताया.

ये भी पढ़ें:

विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन

PM पर जीतू पटवारी का वार, बोले- मोदी की गारंटी चाइना माल, MP में 15 सीट से ज्यादा सीट जीत रही कांग्रेस

'क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी रस ढूंढ़ते हैं'

जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए अर्चना चिटनिस ने कहा कि महिलाओं के प्रति ये भाव कितने निकृष्ट हैं. ये कांग्रेस के नेताओं के बयान से एक बार नहीं बार-बार स्पष्ट हुआ है. राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऐसी बात कहेंगे और महिला और वरिष्ठ नेत्री के प्रति, महिला बाल विकास मंत्री रह चुकीं हैं और उनके लिए रस ढूंढ़ने जैसी बात. यदि निंदा करनी है तो उनकी कार्य शैली की करो. उन्होंने सवाल किया कि जीतू पटवारी स्पष्ट करें क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढने की बात कहेंगे या कहते, सोचते होंगे. देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की मानसिकता की विरोध और निंदा करती है.

Politics on Jitu Patwari Statement (ETV Bharat)

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पूर्व मंत्री इमरती देवी पर बेतुके बयान के बाद भाजपा ने चौतरफा हमला बोल दिया है. जगह-जगह बीजेपी नेत्रियों ने जमकर विरोध जताया है. चुनाव के दौरान बीजेपी को बड़ा मुद्दा मिल गया है और इस पर जमकर सियासत हो रही है. बुरहानपुर में भी अर्चना चिटनिस ने जीतू पटवारी को लताड़ लगाते हुए कई सवाल दागे.

'ये कांग्रेस की ओछी मानसिकता'

पूर्व मंत्री इमरती देवी पर दिए बयान के बाद जीतू पटवारी चौतरफा घिर गए हैं. भाजपा को नया और बड़ा मुद्दा मिल गया है. जीतू पटवारी के बयान के बाद भाजपा की महिला नेत्रियां जीतू पटवारी पर हमलावर हो गई हैं. इधर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटवारी को निशाने पर ले लिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि बयान के बाद कांग्रेस के प्रति देश व प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है. उन्होंने इसे कांग्रेस की ओछी मानसिकता बताया.

ये भी पढ़ें:

विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन

PM पर जीतू पटवारी का वार, बोले- मोदी की गारंटी चाइना माल, MP में 15 सीट से ज्यादा सीट जीत रही कांग्रेस

'क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी रस ढूंढ़ते हैं'

जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए अर्चना चिटनिस ने कहा कि महिलाओं के प्रति ये भाव कितने निकृष्ट हैं. ये कांग्रेस के नेताओं के बयान से एक बार नहीं बार-बार स्पष्ट हुआ है. राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऐसी बात कहेंगे और महिला और वरिष्ठ नेत्री के प्रति, महिला बाल विकास मंत्री रह चुकीं हैं और उनके लिए रस ढूंढ़ने जैसी बात. यदि निंदा करनी है तो उनकी कार्य शैली की करो. उन्होंने सवाल किया कि जीतू पटवारी स्पष्ट करें क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढने की बात कहेंगे या कहते, सोचते होंगे. देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की मानसिकता की विरोध और निंदा करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.