बुरहानपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पूर्व मंत्री इमरती देवी पर बेतुके बयान के बाद भाजपा ने चौतरफा हमला बोल दिया है. जगह-जगह बीजेपी नेत्रियों ने जमकर विरोध जताया है. चुनाव के दौरान बीजेपी को बड़ा मुद्दा मिल गया है और इस पर जमकर सियासत हो रही है. बुरहानपुर में भी अर्चना चिटनिस ने जीतू पटवारी को लताड़ लगाते हुए कई सवाल दागे.
'ये कांग्रेस की ओछी मानसिकता'
पूर्व मंत्री इमरती देवी पर दिए बयान के बाद जीतू पटवारी चौतरफा घिर गए हैं. भाजपा को नया और बड़ा मुद्दा मिल गया है. जीतू पटवारी के बयान के बाद भाजपा की महिला नेत्रियां जीतू पटवारी पर हमलावर हो गई हैं. इधर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटवारी को निशाने पर ले लिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि बयान के बाद कांग्रेस के प्रति देश व प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है. उन्होंने इसे कांग्रेस की ओछी मानसिकता बताया.
'क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी रस ढूंढ़ते हैं'
जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए अर्चना चिटनिस ने कहा कि महिलाओं के प्रति ये भाव कितने निकृष्ट हैं. ये कांग्रेस के नेताओं के बयान से एक बार नहीं बार-बार स्पष्ट हुआ है. राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऐसी बात कहेंगे और महिला और वरिष्ठ नेत्री के प्रति, महिला बाल विकास मंत्री रह चुकीं हैं और उनके लिए रस ढूंढ़ने जैसी बात. यदि निंदा करनी है तो उनकी कार्य शैली की करो. उन्होंने सवाल किया कि जीतू पटवारी स्पष्ट करें क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढने की बात कहेंगे या कहते, सोचते होंगे. देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की मानसिकता की विरोध और निंदा करती है.