पलामूः भीषण गर्मी से बचने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे नेता और कार्यकर्ता देसी जुगाड़ का सहारा ले रहे हैं. भीषण गर्मी के बीच लोकसभा का चुनाव होना है. इस भीषण गर्मी में सत्तू और पेड़ की छांव कार्यकर्ताओं को राहत दे रहा है. पलामू का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. लोग गर्मी से बेहाल हैं.
सभा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेज कर दिया है जनसंपर्क अभियान
भीषण गर्मी के बीच पलामू में 13 मई को वोटिंग होनी है. प्रचार खत्म होने में 96 घंटे से भी कम वक्त बचा है. जैसे-जैसे प्रचार का वक्त खत्म होता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. गांव में जनसभा पेड़ के छांव में आयोजित हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णुदयाल राम, इंडी गठबंधन से राजद की प्रत्याशी ममता भुईयां, बसपा के कमेश्वर बैठा समेत नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
गर्मी से बचने के लिए सत्तू का सहारा ले रहे कार्यकर्ता
सत्तू का शर्बत पूरे बिहार और झारखंड में चर्चित है. जनसंपर्क और प्रचार अभियान के दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सत्तू की पोटली अपने साथ लेकर चल रहे हैं. जहां भी उन्हें मौका मिल रहा है कार्यकर्ता सत्तू का घोल तैयार कर इसका सेवन कर रहे हैं.
पेड़ के छांव में हो रही जनसभा
वहीं ग्रामीण इलाकों में सभा करने के लिए पेड़ की छांव ढूंढी जा रही है. पेड़ के छांव में जनसभा आयोजित की जा रही है. इस संबंध में कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद सिंह बताते हैं कि प्रचार अभियान के दौरान वे अपने साथ सत्तू रखते हैं. गर्मी से बचने के लिए मौका मिलने पर सत्तू का शर्बत का सेवन कर रहे हैं. सिर पर गमछा और सत्तू प्रचार अभियान में सहायक साबित हो रहा है.
सत्तू शरीर के लिए नमक और पानी की जरूरत को करता है पूरा- सिविल सर्जन
पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह का कहना है गर्मी में शरीर के लिए नमक और पानी महत्वपूर्ण होता है. सत्तू के साथ नमक और पानी शरीर के जरूरत को पूरा करती है. सत्तू पीने के बाद प्यास अधिक लगती है. यही वजह है लोग गर्मी में अधिक सत्तू पीते हैं. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी में शरीर में पानी का होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
WATCH: स्वादिष्ट व्यंजन के साथ आईपीएल का तड़का और मतदाता जागरुकता अभियान - Lok Sabha Election 2024