ETV Bharat / state

चुनाव में लगे पुलिसकर्मी कल से डाक मतपत्रों के जरिए कर सकेंगे मतदान, जयपुर में बने 36 बूथ - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024, लोकसभा चुनाव 2024 के तहत शुक्रवार (5 अप्रैल) से पुलिसकर्मियों और होम वोटिंग की शुरुआत होने जा रही है. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं, पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों के लिए जयपुर में 36 बूथ बनाए गए हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 7:03 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के मतदान की पृथक व्यवस्था की गई है. पुलिसकर्मी शुक्रवार से डाक मतपत्रों के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर 5 से 10 अप्रैल तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को आरएसी के अधिकारियों व कार्मिकों के लिए और अन्य दिनों पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मताधिकार के प्रयोग की सुविधा मिलेगी.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्रों में 36 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. नेहरू नगर पानी पेच स्थित पुलिस अकादमी में 2, चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में 11, लालकोठी स्थित पुलिस मुख्यालय में 4, एमआई रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में 3, यातायात पुलिस यादगार में 2, घाटगेट स्थित पुलिस दूरसंचार में 2, जलमहल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन ग्रामीण में 2, शासन सचिवालय में एक, बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 4, घाटगेट स्थित पांचवीं आरएसी बटालियन में 3 और चैनपुरा स्थित 14वीं आरएसी बटालियन में 2 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन सुविधा केंद्रों पर 8 अप्रैल को मतदान की व्यवस्था की गई है, वहां आवश्यकता पड़ने पर एक दिन बढ़ाया जा सकता है, ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

इसे भी पढ़ें - सीपी जोशी का दावा, कांग्रेस ने बनवाया सोमनाथ मंदिर, भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप

होम वोटिंग का भी कल से होगा आगाज : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत शुक्रवार (5 अप्रैल) से होम वोटिंग की शुरुआत होगी. जिला निर्वाचन कार्यालय ने होम वोटिंग को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं. उप जिला निवार्चन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र व जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के पहले चरण में 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान दल घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे. वहीं, होम वोटिंग के दूसरे चरण के तहत 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को अनुपस्थित मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें - इस नेता के पास नहीं थी जमानत राशि, व्यापारियों से उधार लेकर लड़ा था चुनाव, 1.56 लाख वोटों से हुई थी जीत

उप जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र व जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग 7 हजार से अधिक मतदाता घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाएंगे. डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अयूब खान ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आर्ब्जवर, एक पुलिसकर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल होगा.

जयपुर. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के मतदान की पृथक व्यवस्था की गई है. पुलिसकर्मी शुक्रवार से डाक मतपत्रों के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर 5 से 10 अप्रैल तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को आरएसी के अधिकारियों व कार्मिकों के लिए और अन्य दिनों पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मताधिकार के प्रयोग की सुविधा मिलेगी.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्रों में 36 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. नेहरू नगर पानी पेच स्थित पुलिस अकादमी में 2, चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में 11, लालकोठी स्थित पुलिस मुख्यालय में 4, एमआई रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में 3, यातायात पुलिस यादगार में 2, घाटगेट स्थित पुलिस दूरसंचार में 2, जलमहल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन ग्रामीण में 2, शासन सचिवालय में एक, बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 4, घाटगेट स्थित पांचवीं आरएसी बटालियन में 3 और चैनपुरा स्थित 14वीं आरएसी बटालियन में 2 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन सुविधा केंद्रों पर 8 अप्रैल को मतदान की व्यवस्था की गई है, वहां आवश्यकता पड़ने पर एक दिन बढ़ाया जा सकता है, ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

इसे भी पढ़ें - सीपी जोशी का दावा, कांग्रेस ने बनवाया सोमनाथ मंदिर, भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप

होम वोटिंग का भी कल से होगा आगाज : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत शुक्रवार (5 अप्रैल) से होम वोटिंग की शुरुआत होगी. जिला निर्वाचन कार्यालय ने होम वोटिंग को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं. उप जिला निवार्चन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र व जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के पहले चरण में 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान दल घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे. वहीं, होम वोटिंग के दूसरे चरण के तहत 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को अनुपस्थित मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें - इस नेता के पास नहीं थी जमानत राशि, व्यापारियों से उधार लेकर लड़ा था चुनाव, 1.56 लाख वोटों से हुई थी जीत

उप जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र व जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग 7 हजार से अधिक मतदाता घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाएंगे. डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अयूब खान ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आर्ब्जवर, एक पुलिसकर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.