ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी ने एएसआई की गोली मारकर की हत्या, पुलिस को सरेंडर कराने में लग गए साढ़े दस घंटे - Policeman shot dead ASI - POLICEMAN SHOT DEAD ASI

Policeman shot dead ASI in Lohardaga. लोहरदगा में बंदूक के साथ कमरे में बंद एक पुलिसकर्मी ने सरेंडर कर दिया. सीआरपीएफ और लोहरदगा जिला पुलिस की टीम को ऐसा करने में करीब 10:30 घंटे लग गए. इस दौरान पुलिसकर्मी ने एक एएसआई की भी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Policeman shot dead ASI in Lohardaga
Policeman shot dead ASI in Lohardaga (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 8:49 AM IST

Updated : Jun 6, 2024, 9:30 AM IST

लोहरदगा: जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब चुनाव ड्यूटी से लौटे एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को गोली मार दी. इस घटना के बाद पुलिसकर्मी पूरी रात अपनी राइफल लेकर कमरे में घूमता रहा, पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी वह सुनने को तैयार नहीं था, करीब साढ़े दस घंटे की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी उसे समझाने में कामयाब हुए और उसने सरेंडर कर दिया.

हालांकि, जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी तो मृत पुलिस के जवान के परिजन भड़क गए और उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने की कोशिश की. पूरी घटना बुधवार की देर रात लोहरदगा एसपी कोठी के पीछे की है. गुरुवार की सुबह आरोपी पुलिसकर्मी ने सरेंडर कर दिया. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमा ने इसकी पुष्टि की है.

एसपी ने बताया कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एसपी कोठी के पीछे किराए के मकान में रह रहे रांची जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र के बिरडीह गांव के आनंद सिंह मुंडा ने बोकारो निवासी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी. इससे धर्मेंद्र सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. रात में ही धर्मेंद्र सिंह के परिजन मौके पर पहुंच गए.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार पुलिस जवान आनंद सिंह मानसिक रूप से बीमार है. वह लोहरदगा में एसपी कोठी के पीछे किराए के मकान में रहता था. कुछ दिन पहले उसकी बेटी, बेटा और पत्नी गर्मी की छुट्टी में वहां आए थे. इस दौरान आनंद सिंह मुंडा चुनाव ड्यूटी के लिए गिरिडीह, दुमका, बोकारो, लोहरदगा चले गए. जहां से वह वापस लौटे. आनंद सिंह ने अपनी सर्विस राइफल भी जमा नहीं की थी.

बुधवार की रात करीब 9:00 बजे उसने अपनी पत्नी और बच्चों को घर में बंद कर दिया. जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसी बिल्डिंग में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी और उन्हें बाहर निकालने का अनुरोध किया. जब धर्मेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मी उसकी पत्नी को वहां से बाहर निकाल रहे थे, तभी पुलिस जवान आनंद सिंह ने धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी. जिससे धर्मेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद पुलिस जवान रात भर बंदूक लेकर अपने कमरे में घूमता रहा. सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम रात भर उसे बाहर निकालने का प्रयास करती रही. लेकिन वह बाहर आने को तैयार नहीं था. गुरुवार की सुबह उसने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को मारी गोली, रह-रह कर हो रही फायरिंग - Shootout in Lohardaga

यह भी पढ़ें: रांची में अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, बाहर खेल रहे बच्चे को लगी गोली - Child shot by criminals in Ranchi

यह भी पढ़ें: धनबाद में ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Attack on police station in Dhanbad

लोहरदगा: जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब चुनाव ड्यूटी से लौटे एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को गोली मार दी. इस घटना के बाद पुलिसकर्मी पूरी रात अपनी राइफल लेकर कमरे में घूमता रहा, पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी वह सुनने को तैयार नहीं था, करीब साढ़े दस घंटे की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी उसे समझाने में कामयाब हुए और उसने सरेंडर कर दिया.

हालांकि, जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी तो मृत पुलिस के जवान के परिजन भड़क गए और उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने की कोशिश की. पूरी घटना बुधवार की देर रात लोहरदगा एसपी कोठी के पीछे की है. गुरुवार की सुबह आरोपी पुलिसकर्मी ने सरेंडर कर दिया. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमा ने इसकी पुष्टि की है.

एसपी ने बताया कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एसपी कोठी के पीछे किराए के मकान में रह रहे रांची जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र के बिरडीह गांव के आनंद सिंह मुंडा ने बोकारो निवासी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी. इससे धर्मेंद्र सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. रात में ही धर्मेंद्र सिंह के परिजन मौके पर पहुंच गए.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार पुलिस जवान आनंद सिंह मानसिक रूप से बीमार है. वह लोहरदगा में एसपी कोठी के पीछे किराए के मकान में रहता था. कुछ दिन पहले उसकी बेटी, बेटा और पत्नी गर्मी की छुट्टी में वहां आए थे. इस दौरान आनंद सिंह मुंडा चुनाव ड्यूटी के लिए गिरिडीह, दुमका, बोकारो, लोहरदगा चले गए. जहां से वह वापस लौटे. आनंद सिंह ने अपनी सर्विस राइफल भी जमा नहीं की थी.

बुधवार की रात करीब 9:00 बजे उसने अपनी पत्नी और बच्चों को घर में बंद कर दिया. जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसी बिल्डिंग में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी और उन्हें बाहर निकालने का अनुरोध किया. जब धर्मेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मी उसकी पत्नी को वहां से बाहर निकाल रहे थे, तभी पुलिस जवान आनंद सिंह ने धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी. जिससे धर्मेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद पुलिस जवान रात भर बंदूक लेकर अपने कमरे में घूमता रहा. सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम रात भर उसे बाहर निकालने का प्रयास करती रही. लेकिन वह बाहर आने को तैयार नहीं था. गुरुवार की सुबह उसने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को मारी गोली, रह-रह कर हो रही फायरिंग - Shootout in Lohardaga

यह भी पढ़ें: रांची में अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, बाहर खेल रहे बच्चे को लगी गोली - Child shot by criminals in Ranchi

यह भी पढ़ें: धनबाद में ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Attack on police station in Dhanbad

Last Updated : Jun 6, 2024, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.