झांसी : जिले में पीआरवी 112 में तैनात सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालकर आत्महत्या करने जा रही बुजुर्ग महिला की जान बचाई. महिला को कुएं से निकालने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिपाही की बहादुरी की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.
झांसी पुलिस के सिपाहियों की बहादुरी के ऐसे तो कई किस्से हैं, जो समाचारों की अहम सुर्खियां बनते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला झांसी के मऊरानीपुर में गुरुवार की दोपहर देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, झांसी के मऊरानीपुर की रहने वाली एक वृद्ध महिला देवकी (70) ने आत्महत्या की कोशिश की. जिसको बचाने के लिए ग्रामीणों ने कई प्रयास किए लेकिन, सफलता न मिलने पर लोगों ने 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जान की परवाह किए बिना सिपाही मोहन स्वरूप शर्मा ने महिला की जान बचाई. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
स्थानीय निवासी सुरेश जगरिया का कहना है कि महिला के बेटे उसकी देखभाल नहीं करते और न ही उसको खाना देते हैं. जिस पर आए दिन विवाद देखने को मिलता है. घटना होने के बाद भी कोई बेटा देखने नहीं पहुंचा और यही कारण है कि इतनी वृद्ध महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. वहीं, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने भी सिपाही से बात की और उसके जज्बे और बहादुरी के लिए बधाई दी है.
यह भी पढ़ें ; दिव्यांग बेटे की हत्या कर मां ने की खुद आत्महत्या, पानी के टैंक में फेंका शव