ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी कांस्टेबल पर नहीं हुई कार्रवाई, तो पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती - Constable accused of rape - CONSTABLE ACCUSED OF RAPE

कोटा में एक और पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. शिकायत के बाद भी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Constable accused of rape
रेप पीड़िता ने किया सुसाइड का प्रयास (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 3:23 PM IST

कोटा : जिले में एक और पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता ने जिले में तैनात एक कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता ने आहत होकर बुधवार को आत्महत्या का प्रयास किया. तबीयत बिगड़ने पर उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है. चिकित्सकों ने उसे खतरे के बाहर बताया है.

नयापुरा थाने के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मी चंद वर्मा ने बताया कि महिला ने करीब तीन सप्ताह पहले कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी थी. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कांस्टेबल ने उससे डरा धमकाकर दुष्कर्म किया है. लक्ष्मी चंद ने बताया कि पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. महिला ने घटना जनवरी में होना बताया है. आरोपी कांस्टेबल और महिला पड़ोस में ही रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- कोटा: महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के मामले में कांस्टेबल गिरफ्तार

कांस्टेबल ने किया था रिश्तेदार से दुष्कर्म : वहीं, इससे पहले दूसरी घटना में नयापुरा थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने रिश्तेदार पुलिस कांस्टेबल पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित और आरोपी दोनों दूर के रिश्तेदार हैं. महिला ने शिकायत में बताया था कि डरा धमकाकर कांस्टेबल ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. जांच पूरी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आरोपी को पहले ही निलंबित कर दिया गया था.

कोटा : जिले में एक और पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता ने जिले में तैनात एक कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता ने आहत होकर बुधवार को आत्महत्या का प्रयास किया. तबीयत बिगड़ने पर उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है. चिकित्सकों ने उसे खतरे के बाहर बताया है.

नयापुरा थाने के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मी चंद वर्मा ने बताया कि महिला ने करीब तीन सप्ताह पहले कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी थी. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कांस्टेबल ने उससे डरा धमकाकर दुष्कर्म किया है. लक्ष्मी चंद ने बताया कि पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. महिला ने घटना जनवरी में होना बताया है. आरोपी कांस्टेबल और महिला पड़ोस में ही रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- कोटा: महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के मामले में कांस्टेबल गिरफ्तार

कांस्टेबल ने किया था रिश्तेदार से दुष्कर्म : वहीं, इससे पहले दूसरी घटना में नयापुरा थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने रिश्तेदार पुलिस कांस्टेबल पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित और आरोपी दोनों दूर के रिश्तेदार हैं. महिला ने शिकायत में बताया था कि डरा धमकाकर कांस्टेबल ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. जांच पूरी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आरोपी को पहले ही निलंबित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.