ETV Bharat / state

दो हत्याकांड का खुलासाः एक में किशोरों ने ली वृद्ध की जान, दूसरे में प्रेमी निकला कातिल - MURDER CASE

Khunti police revealed murder case. खूंटी में हत्याकांड के दो मामलों का उद्भेदन पुलिस ने किया. एक मामले में चार किशोर निरुद्ध किए गए हैं.

Khunti Police Revealed Murder Case
तोरपा डीएसपी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व बरामद सामग्री (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 9:50 PM IST

खूंटीः जिला की तोरपा पुलिस ने दो अलग-अलग हत्याकांड का सोमवार को खुलासा किया है. साथ ही हत्याकांड के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे मामले में चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. तोरपा डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा ने प्रेस वार्ता कर दोनों कांडों के उद्भेदन की जानकारी दी है.

डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार को रायशिमला बांध टोली के जतरा से लौट रहे 50 वर्षीय बुधुवा उरांव की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के अनुसंधान के क्रम में चार नाबालिगों की संलिप्तता सामने आयी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते चारों नाबालिगों को पकड़कर पूछताछ की. नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि अंधविश्वास के कारण लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी.

जानकारी देते तोरपा डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा . (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस की पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि तीन वर्ष पहले एक किशोर के पिता पर बुधवा उरांव द्वारा जादू-टोना करने का शक था. इसके कुछ दिन बाद उस बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. जादू-टोना का शक करने और अपनी पिता की हत्या के प्रतिशोध में बुधुवा उरांव की हत्या की गई. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून लगे किशोरों के कपड़े और खून लगी लाठी भी बरामद की है. इस मामले के उद्भेदन के बाद चारों नाबालिगों को निरुद्ध किया गया और बाल सुधार भेज दिया गया है.

वहीं एक अन्य हत्याकांड का भी तोरपा पुलिस ने सोमवार को उद्भेदन कर दिया है. पिछले दिनों पुलिस ने जरियागढ़ के जोजोदाग गांव स्तिथ भगवान पांजी टोंगरी से एक कंकाल बरामद किया था. छानबीन में पता चला कि वो कंकाल एक युवती का था और युवती की हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल युवती के प्रेमी नरेश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

इस दोनों कांड के उद्भेदन में डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक अमरेन्द्र मंडल सहित दोनों थाना के जवानों की अहम भूमिका रही.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में हत्या: दामाद ने ससुर को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट, जानिए हत्या के पीछे की वजह

खूंटी में हत्या, अपराधियों ने बुजुर्ग की ली जान - MURDER in KHUNTI

खेत में दफनाई गयी महिला की लाश खोदकर निकाली, हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस

खूंटीः जिला की तोरपा पुलिस ने दो अलग-अलग हत्याकांड का सोमवार को खुलासा किया है. साथ ही हत्याकांड के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे मामले में चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. तोरपा डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा ने प्रेस वार्ता कर दोनों कांडों के उद्भेदन की जानकारी दी है.

डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार को रायशिमला बांध टोली के जतरा से लौट रहे 50 वर्षीय बुधुवा उरांव की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के अनुसंधान के क्रम में चार नाबालिगों की संलिप्तता सामने आयी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते चारों नाबालिगों को पकड़कर पूछताछ की. नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि अंधविश्वास के कारण लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी.

जानकारी देते तोरपा डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा . (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस की पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि तीन वर्ष पहले एक किशोर के पिता पर बुधवा उरांव द्वारा जादू-टोना करने का शक था. इसके कुछ दिन बाद उस बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. जादू-टोना का शक करने और अपनी पिता की हत्या के प्रतिशोध में बुधुवा उरांव की हत्या की गई. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून लगे किशोरों के कपड़े और खून लगी लाठी भी बरामद की है. इस मामले के उद्भेदन के बाद चारों नाबालिगों को निरुद्ध किया गया और बाल सुधार भेज दिया गया है.

वहीं एक अन्य हत्याकांड का भी तोरपा पुलिस ने सोमवार को उद्भेदन कर दिया है. पिछले दिनों पुलिस ने जरियागढ़ के जोजोदाग गांव स्तिथ भगवान पांजी टोंगरी से एक कंकाल बरामद किया था. छानबीन में पता चला कि वो कंकाल एक युवती का था और युवती की हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल युवती के प्रेमी नरेश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

इस दोनों कांड के उद्भेदन में डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक अमरेन्द्र मंडल सहित दोनों थाना के जवानों की अहम भूमिका रही.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में हत्या: दामाद ने ससुर को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट, जानिए हत्या के पीछे की वजह

खूंटी में हत्या, अपराधियों ने बुजुर्ग की ली जान - MURDER in KHUNTI

खेत में दफनाई गयी महिला की लाश खोदकर निकाली, हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.