नालंदाः हेलमेट नहीं पहनने पर गोली मारी जाने के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया है. राज्य सरकार को यह राशि आठ सप्ताह के अंदर पीड़ित परिजनों को उपलब्ध करानी होगी. 12 मई 2023 को शादी के पहली सालगिरह पर युवक की मौत पटना के एक निजी अस्पताल में हो गई थी.
बाजार जा रहा था सुधीरः नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र कोरथु गांव निवासी रहने वाला सुधीर कुमार 28 मार्च 2023 की शाम जहानाबाद के बंधुगंज बाजार जा रहा था. उसी दौरान जहानाबाद के अनंतपुर गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. वाहन जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार युवक को एएसआई 4 किमी तक पीछा करने के बाद उसे गोली मार दी थी.
पुलिस टीम पर हुई थी कार्रवाईः मृतक सुधीर के पास ना तो हेलमेट था और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस. गोली मारने के मामले में आरोपित एएसआई मुमताज अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था जबकि एसपी दीपक रंजन ने घटना के तत्काल बाद जांच के क्रम में आरोप सिद्ध होने पर चेकिंग कर रही टीम में ओकरी ओपी अध्यक्ष भीम कुमार, सिपाही विनय कुमार और कुमार महेश को सस्पेंड कर दिया था.
पीठ में गोली लगने से मौतः सुधीर कुमार की पीठ में गोली लगी थी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जख्मी युवक 45 दिन बाद 12 मई को शादी की सालगिरह जिंदगी से जंग हार गया था. सुधीर तीन बहनों का इकलौता भाई था. ग्रेजुएशन पार्ट 2 में पढ़ाई कर रहा था. सुधीर की पिछले साल ही शादी हुई थी. शादी में मिली ग्लैमर बाइक से ही वह शॉपिंग करने जा रहा था. इस घटना का आरोप जहानाबाद के ओकरी थाना में पदस्थापित ASI मुमताज अहमद पर लगा था.
यह भी पढ़ेंः
Jehanabad News: युवक को गोली मारने के आरोप में दारोगा गिरफ्तार, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
Bihar News: पूरी चेकिंग टीम सस्पेंड, ASI गिरफ्तार, 'हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने मार दी थी गोली'
Bihar News : हेलमेट नहीं पहनने पर ASI ने मारी थी गोली, 46 दिन बाद इलाज के दौरान मौत