धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में खरगपुरा कौलोनी के पास 13 मई 2024 को बसेड़ी से टैम्पू किराये पर ले जाकर टैम्पू चालक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों द्वारा की गई लूट का 4 दिन में पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छानबीन के बाद लूट के आरोपी 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं लूट की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी बदमाश की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
बसेड़ी थाना एसएचओ बृजेश कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के खीर पोठा कस्बा बसेड़ी के रहने वाले टेम्पू चालक निशार शाह पुत्र नाजर शाह मुसलमान से 13 मई 2024 को तीन अज्ञात व्यक्ति टेम्पू को किराये पर लेकर खरगपुरा के पास पुलिया के पास ले गये, जहां पर उक्त व्यक्तियों द्वारा उसकी थप्पड़ों,लात-घूंसों से मारपीट की और उससे मोबाइल व उसकी जेब में रखे 1100 रुपये छीन लिए तथा उसके मोबाइल में फोन पे में डाले 12 हजार 306 रुपयों को उक्त तीनों व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर फोन का कोर्ड नम्बर लेकर फोन पे में से निकाल कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित निशार शाह ने अज्ञात बदमाश व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के साथ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ें: बाइक सवार दंपती को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य अभी फरार
एसएचओ मीणा ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुखबिर तंत्र को मजबूत कर जांच की. शुक्रवार को पुलिस ने थाने पर तैनात कांस्टेबल घनश्याम सिंह मीणा की सूचना पर तत्काल थानास्तर पर ईश्वरसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में कांस्टेबल घनश्याम,वीरेन्द्र सिंह,भवॅर सिंह को पुलिस टीम में शामिल कर रवाना किया. पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में कार्यवाही कर 19 वर्षीय आरोपी रोहित तोमर पुत्र वीरेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी गांधी तिराहा रेलवे स्टेशन के पास बसेड़ी के साथ 19 वर्षीय उम्मेद पुत्र विशम्भर जाटव निवासी हवेली थोक बसेड़ी थाना बसेड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों आरोपी बदमाशों से अनुसंधान कर पुलिस ने आरोपी बदमाशों की निशानदेही पर घटना में लूटी हुई राशि को बरामद कर जप्त किया है. घटना में शामिल शेष आरोपी बदमाश की तलाश जारी है. बदमाशों से अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.