बरेली : इज्जतनगर क्षेत्र में 26 जनवरी को हुई मां-बेटे की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि आरोपी के जिस युवती से प्रेम संबंध थे, उसके भाई और मां इसके खिलाफ थे. इसीलिए उसने दोनों को रास्ते से हटा दिया.
थाना इज्जतनगर के प्रभारी निरीक्षक जयंशकर सिंह ने बताया कि आरोपी राशिद के युवती से पिछले कई वर्ष से संबंध हैं. युवती भी राशिद से शादी करना चाहती थी, इसलिए जब भी उसकी शादी घरवाले कहीं तय करते, वह लड़के में कमी निकालकर मना कर देती थी. युवती की इस हरकत से उसका परिवार नाराज रहता था. युवती पार्लर चलाती है और चोरी छिपे राशिद से इंटरनेट व एप कॉलिंग के जरिए बात करती रहती थी. उससे मिलती भी थी. राशिद पहले से शादीशुदा है, इस बात की जानकारी भी युवती को थी. करीब तीन माह पहले युवती की शादी फिर से तय हुई तथा गोद भराई भी हो गई थी. उसने लड़के को फोन कर अपने प्रेम संबंध के बारे में सब कुछ बता दिया. फिर दोनों पक्षों में समझौते के आधार पर शादी टूट गई. युवती के भाई ने इससे नाराज होकर अपनी बहन को दो-तीन बार मारा पीटा था. युवती ने यह बात मुख्य आरोपी राशिद को फोन कर बताई थी. पुलिस के मुताबिक राशिद ने युवती से कहा कि वह उसके भाई को रास्ते से हटा देगा. हालांकि युवती ने इसके लिए मना किया था.
घटना के दिन 26 जनवरी को दिन में राशिद ने युवती को कॉल की लेकिन बात नहीं हो पाई. शाम को करीब 07 बजे के बाद राशिद युवती के घरवालों से शादी की बात करने त्रिदेव नर्सरी पहुंचा. वहां युवती और उसके भाई में कहासुनी हो गई. झगड़ा बढ़ने पर राशिद ने बाइक में रखी हथौड़ी से युवती के भाई के सिर पर कई प्रहार किए और उसकी वहां हत्या कर दी. मां बचाने दौड़ी तो उसे दौड़ाकर कर बगल के खेत में उसी हथौड़ी से हत्या कर दी. पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ कि राशिद वर्ष 2018 में युवती के घर टाइल्स लगाने आया था, वहीं से उसके संबंध युवती से बने. एसएसपी धुले सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्या के अभियोग का खुलासा कर अभियुक्त राशिद को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : बरेली में स्कूल के रसोइया की सिर कुचल कर हत्या, पुलिस ढूंढ रही हत्यारे का सुराग