धनबाद: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर जिला पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बूथों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. इसी क्रम में 14 फरवरी को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनियाडीह थाना क्षेत्र के पलमा, नवादा, नेमोरी, बस्तीकुल्ही, जीतपुर आदि का दौरा करते हुए निरीक्षण किया गया. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल ने मनियाडीह थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया.
ग्रामीणों को मदद का आश्वासन
पुलिस उपाधीक्षक ने सभी गांवों में बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा के अलावा बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की और इलाके के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए मुसीबत की स्थिति में हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
पुलिस उपाधीक्षक संदीप गुप्ता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि धनबाद पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है. पुलिस ने लोगों से चुनाव के दौरान भारी संख्या में मतदान करने की अपील भी की.
बच्चों के बीच बांटे बिस्किट और टॉफी
पुलिस अधिकारियों ने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए जनता के साथ मिलकर पुलिस और आम जनता के बीच आपसी सहयोग की भावना विकसित करने पर जोर दिया. साथ ही गांव के बच्चों के बीच बिस्किट और टॉफी का वितरण किया गया. बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया तथा पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
यह भी पढ़ें: क्राइम कंट्रोल के लिए हजारीबाग पुलिस की कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक अपराधी भेजे गये जेल
यह भी पढ़ें: गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाना पर किया हमला, फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है मामला
यह भी पढ़ें: बोकारो में दूसरे दिन फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई भिड़ंत