धनबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र तोपचांची थाना क्षेत्र के नीरो पंचायत के रंगाडीह गांव निवासी गुजर महतो की 2 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी 17 फरवरी की शाम से अचानक लापता हो गयी थी. मासूम बच्ची के पिता गुजर महतो ने तोपचांची में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस से लड़की को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई गई. मासूम बच्ची के लापता हुए लगभग 10 दिन बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस लापता लड़की का पता नहीं लगा पाई है.
लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं चलने पर तोपचांची पुलिस ने लापता लड़की को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर गुमशुदगी का पोस्टर चिपका दिया है. पोस्टर में कहा गया है कि लड़की को बरामद करने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
परिजन दुखी
मासूम बच्ची के न मिलने से बच्ची के परिजन दुखी हैं. वे पुलिस से लड़की को जल्द ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं. लड़की के परिवार के सब्र का बांध टूट रहा है. उन्हें अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की चिंता सता रही है. बच्ची की एक झलक पाने के लिए परिवार बेताब है. उनके मन में कई सवाल उठ रहे हैं. उनके चेहरे की निराशा उनके अंदर चल रहे सवालों को बताने के लिए काफी है. वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. लड़की के पोस्टर विपिन चौक चौराहे पर चिपकाए गए हैं. इनाम की भी घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें: धनबाद में लापता बच्ची की तलाश जारी, 17 फरवरी की शाम से है गायब
यह भी पढ़ें: चार दिन से लापता थी विवाहिता, जंगल में मिला अधजला शव, सास ने की बहू की हत्या
यह भी पढ़ें: चार दिनों से लापता युवक का शव कुएं से बरामद, पुलिस कर रही मामले की जांच