जयपुर: राजधानी जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में गुरुवार को शुरू हुई दो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस के पहले दिन तकनीकी सत्रों में पुलिस अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों ने अलग-अलग सत्रों में न्यू क्रिमिनल लॉज, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स, चैट जीपीटी, डीप फेक, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डिजिटल फॉरेन्सिक्स तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम से जुड़े विषयों पर अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने कहा कि पुलिस अधिकारी खुलकर अपने एक्सपीरियंस शेयर करें, ताकि उनके नॉलेज और अनुभवों से सभी लाभान्वित हो सकें.
दुनियाभर में एआई को लेकर कानून : एआई टूल्स, चैट जीपीटी, डीपफेक और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) से जुड़े मुद्दों पर डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी की अध्यक्षता में सत्र हुआ. आईजी साइबर क्राइम शरत कविराज, उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लाम्बा, जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी, डीसीपी (वेस्ट) जोधपुर राजर्षि राज वर्मा व हनुमानगढ़ एसपी विकास सांगवान के ग्रुप ने प्रेजेंटेशन दिया. गेस्ट स्पीकर और विषय विशेषज्ञ उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता डॉ. पवन दुग्गल ने कहा कि आने वाले समय में कोई भी क्षेत्र एआई से अछूता नहीं रहेगा. एआई सभी को अपने रंग में रंग देगा. उन्होंने दुनिया में एआई को लेकर बनाए जा रहे कानूनों के साथ ही देश में आईटी एक्ट और प्रस्तावित डिजिटल इंडिया एक्ट के परिप्रेक्ष्य में एआई टूल्स और तकनीक के प्रादुर्भाव और प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
बीएनएस की धाराओं की दी जानकारी : न्यू क्रिमिनल लॉज पर विशेष सेशन डीजी (एसीबी) रवि प्रकाश मेहरड़ा की अध्यक्षता में हुआ. गेस्ट स्पीकर व विषय विशेषज्ञ राजस्थान विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल राजीव सोनी ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं और प्रावधानों पर प्रकाश डाला. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए. इस सेशन को कॉन्फ्रेंस की ऑर्गनाईजेशन कमेटी की चेयरपर्सन और एडीजी (ट्रेनिंग) मालिनी अग्रवाल ने मॉडरेट किया. इससे पहले डीजीपी-आईजी कॉंफ्रेंस-2023 की अनुशंषाओं के बारे में संजय कुमार अग्रवाल, डीजी (इंटेलिजेंस) ने विशेष सत्र में अपना प्रेजेंटेशन दिया.
डिजिटल फोरेंसिक्स की भी दी जानकारी : पहले दिन डिजिटल फॉरेन्सिक्स के बारे में एडीजी (पुनर्गठन) डॉ. प्रशाखा माथुर के साथ जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार, कोटा शहर एसपी डॉ. अमृता दुहन, अजमेर एसपी देवेन्द्र बिश्नोई, कोटपूतली-बहरोड़ एसपी वंदिता राणा व दौसा एसपी रंजीता शर्मा की टीम ने प्रजेंटेशन दिया. इस सत्र के गेस्ट स्पीकर डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सीनियर डायरेक्टर वेंकटेश मूर्ति थे. इस सत्र में एफएसएल के डायरेक्टर डॉ. अजय शर्मा विशेष आमंत्रित के तौर पर शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस जयपुर में 29-30 अगस्त को, सीएम भजनलाल करेंगे उद्घाटन - Policing with Excellence
मादक पदार्थों की तस्करी पर भी चर्चा : वहीं, मादक पदार्थों की स्मगलिंग और इनके उपभोग की रोकथाम के बारे में डीजी (रूल्स) सुनील दत्त की अध्यक्षता में आयोजित सेशन में एडीजी (रेलवेज) अनिल पालीवाल के साथ कोटा के आईजी रविदत्त गौड़, एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख व चितौड़गढ़ के एसपी सुधीर जोशी ने प्रेजेंटेशन दिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, जयपुर के अधीक्षक अवधेश कुमार इस सत्र के गेस्ट स्पीकर थे. सभी तकनीकी सत्रों का संचालन डीआईजी (ट्रेनिंग) राहुल कोटोकी ने किया.
छह विषयों पर कल होगा प्रेजेंटेशन : कॉन्फ्रेंस की ऑर्गनाईजेशन कमेटी की चेयरपर्सन और एडीजी (ट्रेनिंग) मालिनी अग्रवाल ने बताया कि कांफ्रेंस के दूसरे दिन शुक्रवार को छह विशेष सेशंस होंगे. इनमें साइबर सिक्योरिटी, डार्क वेब, साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन एवं क्रिप्टो करेंसी के विषयों पर एडीजी (टी एंड टी) बिपिन कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ऑफिसर्स का प्रजेंटेशन होगा. 'इमर्जिंग ट्रेंड्स ऑफ क्राइम इन राजस्थान, इवॉल्विंग ए यूनिफाइड स्ट्रेटेजी टू कॉम्बेट इंटर एंड इंट्रा स्टेट गैंग्स' पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की अगुआई में पुलिस ऑफिसर्स का ग्रुप प्रजेंटेशन देगा. 'कॉपिंग विद चैलेंजेस ऑफ चीटिंग इन कॉम्पीटीटिव एक्जामिनेशन, नीड फोर मल्टी डाइमेंशनल अप्रोच' सेशन में एटीएस एवं एसओजी के एडीजी वीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस ऑफिसर्स अपना प्रस्तुतीकरण देंगे. क्राइम अगेंस्ट वीमन, चिल्ड्रन एंड अदर वीकर सैक्शन पर चौथे सेशन का प्रजेंटेशन एडीजी (सिविल राइट्स) भूपेन्द्र साहू, रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनजमेंट पर एडीजी (ट्रैफिक) हवा सिंह घूमरिया तथा इंटरनल सिक्योरिटी आईजी राजेश मीना की अगुआई में पुलिस अधिकारी अपना प्रस्तुतीकरण देंगे.