सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया है. घटना स्थल से माओवादियों के शव के साथ ही हथियार व नक्सल सामग्री बरामद की गई है.
सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सली ढेर: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तुमारगट्टा इलाके में माओवादी संगठन के जगरगुंडा एरिया कमेटी के सदस्यों के उपस्थित की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस सूचना पर 19 जुलाई को DRG की टीम को नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया. जहां 20 जुलाई की सुबह सिंगावरम व तुमारगट्टा के पहाड़ी जंगलों में माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग करने पर जवानों ने घटना स्थल से 1 अज्ञात नक्सली के शव को बरामद किया.
मारे गए नक्सली की नहीं हुई शिनाख्त: जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान घटना स्थल से 1 भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व अन्य नक्सल सामग्री भी मिली है. फिलहाल मुठभेड़ स्थल व आसपास सर्चिंग अभियान जारी है. जवानों के लौटने के बाद ही मारे गए माओवादी की शिनाख्ती करके सम्पूर्ण जानकारी देने की बात सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कही है.