ETV Bharat / state

लाहौल में यातायात नियमों पर सख्त हुई पुलिस, सनरूफ के बाहर निकलने वाले सैलानियों का किया चालान - car sunroof challan - CAR SUNROOF CHALLAN

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से अटल टनल होते हुए सैलानी इन दिनों लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. इस दौरान सैलानी यातायात के नियमों की भी अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. पर्यटकों पर नजर रखने के लिए लाहौल पुलिस की ओर से जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस ने सनरूफ का गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान भी किया गया.

लाहौल में यातायात नियमों पर सख्त हुई पुलिस
लाहौल में यातायात नियमों पर सख्त हुई पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 7:41 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से अटल टनल होते हुए सैलानी इन दिनों लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. घाटी में इन दिनों सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस दौरान सैलानी यातायात के नियमों की भी अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. पर्यटकों पर नजर रखने के लिए लाहौल पुलिस की ओर से जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले सैलानियों के चालान भी काटे जा रहे हैं. वीरवार को भी लाहौल पुलिस की टीम दांलग के समीप सड़क पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान कुछ सैलानी अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकाल कर मस्ती कर रहे थे.

इस लापरवाही के कारण तेज रफ्तारी के चलते सैलानियों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती थी. पुलिस ने सनरूफ का गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान भी किया गया. इसके अलावा सैलानियों से आग्रह किया गया कि वह इस तरह की हरकत बिल्कुल भी ना करें और घाटी में यातायात नियमों का पालन करें. गौर रहे कि इससे पहले भी लाहौल में कुछ सैलानी अपनी गाड़ी को चंद्रा नदी के किनारे लेकर पहुंच गए थे. इस दौरान उनकी गाड़ी वहां पर फंस गई थी. बाद में पुलिस की सहायता से उनकी गाड़ी को बाहर निकाला गया.

यातायात नियमों का पालन करने की सलाह

इसके अलावा लाहौल घाटी में कई बार सैलानियों की ओर से यातायात नियमों की उल्लंघना की गई है. ऐसे में पुलिस रोजाना यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान किए जा रहे हैं. इसके अलावा सैलानियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह लाहौल स्पीति में यातायात नियमों का पालन अवश्य करें.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के रामशिला में ब्यास नदी में गिरा ट्रक, चालक का नहीं लग पाया कोई सुराग

लाहौल स्पीति: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से अटल टनल होते हुए सैलानी इन दिनों लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. घाटी में इन दिनों सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस दौरान सैलानी यातायात के नियमों की भी अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. पर्यटकों पर नजर रखने के लिए लाहौल पुलिस की ओर से जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले सैलानियों के चालान भी काटे जा रहे हैं. वीरवार को भी लाहौल पुलिस की टीम दांलग के समीप सड़क पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान कुछ सैलानी अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकाल कर मस्ती कर रहे थे.

इस लापरवाही के कारण तेज रफ्तारी के चलते सैलानियों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती थी. पुलिस ने सनरूफ का गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान भी किया गया. इसके अलावा सैलानियों से आग्रह किया गया कि वह इस तरह की हरकत बिल्कुल भी ना करें और घाटी में यातायात नियमों का पालन करें. गौर रहे कि इससे पहले भी लाहौल में कुछ सैलानी अपनी गाड़ी को चंद्रा नदी के किनारे लेकर पहुंच गए थे. इस दौरान उनकी गाड़ी वहां पर फंस गई थी. बाद में पुलिस की सहायता से उनकी गाड़ी को बाहर निकाला गया.

यातायात नियमों का पालन करने की सलाह

इसके अलावा लाहौल घाटी में कई बार सैलानियों की ओर से यातायात नियमों की उल्लंघना की गई है. ऐसे में पुलिस रोजाना यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान किए जा रहे हैं. इसके अलावा सैलानियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह लाहौल स्पीति में यातायात नियमों का पालन अवश्य करें.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के रामशिला में ब्यास नदी में गिरा ट्रक, चालक का नहीं लग पाया कोई सुराग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.