ETV Bharat / state

पुलिस ने ताजमहल में गंगाजल-गोबर ले जा रहे हिंदूवादियों को रोका, बोले- गंगाजल से करेंगे पवित्र, गाय के गोबर से लीपेंगे - Hindu organization in Taj Mahal - HINDU ORGANIZATION IN TAJ MAHAL

रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य रविवार को गंगाजल और गाय का गोबर लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गए. जहां पर ताज सुरक्षा पुलिस ने उन्हें पश्विमी गेट से पहले 500 मीटर की परिधि में ताजगंज थाना के पास रोक दिया.

गंगाजल और गोबर लेकर पहुंचे हिंदूवादी.
गंगाजल और गोबर लेकर पहुंचे हिंदूवादी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 2:58 PM IST

गंगाजल और गोबर लेकर पहुंचे हिंदूवादी. (Video Credit; ETV Bharat)

आगरा: ताजमहल परिसर में दो पर्यटकों के टॉयलेट करने का वीडियो वायरल होने पर मामला गर्मा गया है. पहले जहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं तो अब हिंदूवादी भी आक्रोशित हैं. अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य रविवार को गंगाजल और गाय का गोबर लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गए. जहां पर ताज सुरक्षा पुलिस ने उन्हें पश्विमी गेट से पहले 500 मीटर की परिधि में ताजगंज थाना के पास रोक दिया. हिंदुवादियों का कहना है कि, ताजमहल नहीं, तेजोमहालय है. जो एक शिव मंदिर है. जहां टॉयलेट करना गलत है. इसलिए, हम उस जगह को गंगाजल धोने के साथ ही गाय के गोबर से लीपकर शुद्ध करेंगे. ताज सुरक्षा पुलिस की सख्ती पर पश्चिमी गेट के बैरियर पर हिंदूवादी धरने बैठ गए. एसीपी ताज सुरक्षा सैययद अरीब अहमद ने बताया कि, इस मामले में उन्हें समझाया है. यदि 500 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित एरिया में ऐसी कार्रवाई करने पर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.

तेजोमहालय एक शिव मंदिर, ॐ शिवाय का किया जाप : अखिल भारत हिंदूमहासभा के प्रदेश संयोजक गोपाल चाहर के साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिट्टी के कलश में गंगाजल और गोबर लेकर रविवार सुबह ताजगंज पहुंचे. ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल के पश्चिमी गेट के बैरियर पर हिंदुवादियों को रोक दिया. जिस पर हिंदूवादी गोपाल चाहर ने कहा कि ताजमहल नहीं, तेजोमहालय है. जो हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. ये एक शिव मंदिर है. हिंदूवादी नेता गोपाल चाहर ने पुलिस बैरियर के पास बैठकर ॐ शिवाय का जप शुरू कर दिया. हिंदूवादियों ने कहा कि ताजमहल परिसर में दूषित मानसिकता के कुछ लोगों ने टॉयलेट किया है. जो करोडों हिंदुओं की भावना आहत करने वाला काम है. एएसआई की सुरक्षा के बीच दूषित मानसिकता के लोग ये सब कर रहे हैं. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएग. इसलिए, हम कलश में गंगाजल और गाय का गोबर लेकर आए हैं. जिससे उस जगह को पवित्र करेंगे. गोपाल चाहर ने कहा कि पुलिस हम लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे. फिर हम कोर्ट में ये लड़ाई लडेंगे.

ताजमहल के मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया था : 3 अगस्त को ​मथुरा से आए अखिल भारत हिंदूमहासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश ने ताजमहल के मुख्य मकबरे में जल चढ़ाया था. जिससे गंगाजल कहा था. ताजमहल की दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया. हर-हर महादेव के नारे लगाए. जिस पर एएसआई और सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों युवकों को दबोच कर ताजगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया था. पुलिस ने श्याम और वीनेश को जेल भेजा था. दोनों अभी जमानत पर बाहर आए हैं. इसके बाद 5 अगस्त को सावन के सोमवार पर मीरा राठौर ने ताजमहल में जल चढ़ाने के साथ ही भगवा लहराया था.

यह भी पढ़ें : आगरा में जोरदार बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, ताजमहल के मुख्य मकबरे में टपका पानी, जांच के लिए पहुंची ASI की टीम - Agra rain side effects

गंगाजल और गोबर लेकर पहुंचे हिंदूवादी. (Video Credit; ETV Bharat)

आगरा: ताजमहल परिसर में दो पर्यटकों के टॉयलेट करने का वीडियो वायरल होने पर मामला गर्मा गया है. पहले जहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं तो अब हिंदूवादी भी आक्रोशित हैं. अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य रविवार को गंगाजल और गाय का गोबर लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गए. जहां पर ताज सुरक्षा पुलिस ने उन्हें पश्विमी गेट से पहले 500 मीटर की परिधि में ताजगंज थाना के पास रोक दिया. हिंदुवादियों का कहना है कि, ताजमहल नहीं, तेजोमहालय है. जो एक शिव मंदिर है. जहां टॉयलेट करना गलत है. इसलिए, हम उस जगह को गंगाजल धोने के साथ ही गाय के गोबर से लीपकर शुद्ध करेंगे. ताज सुरक्षा पुलिस की सख्ती पर पश्चिमी गेट के बैरियर पर हिंदूवादी धरने बैठ गए. एसीपी ताज सुरक्षा सैययद अरीब अहमद ने बताया कि, इस मामले में उन्हें समझाया है. यदि 500 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित एरिया में ऐसी कार्रवाई करने पर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.

तेजोमहालय एक शिव मंदिर, ॐ शिवाय का किया जाप : अखिल भारत हिंदूमहासभा के प्रदेश संयोजक गोपाल चाहर के साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिट्टी के कलश में गंगाजल और गोबर लेकर रविवार सुबह ताजगंज पहुंचे. ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल के पश्चिमी गेट के बैरियर पर हिंदुवादियों को रोक दिया. जिस पर हिंदूवादी गोपाल चाहर ने कहा कि ताजमहल नहीं, तेजोमहालय है. जो हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. ये एक शिव मंदिर है. हिंदूवादी नेता गोपाल चाहर ने पुलिस बैरियर के पास बैठकर ॐ शिवाय का जप शुरू कर दिया. हिंदूवादियों ने कहा कि ताजमहल परिसर में दूषित मानसिकता के कुछ लोगों ने टॉयलेट किया है. जो करोडों हिंदुओं की भावना आहत करने वाला काम है. एएसआई की सुरक्षा के बीच दूषित मानसिकता के लोग ये सब कर रहे हैं. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएग. इसलिए, हम कलश में गंगाजल और गाय का गोबर लेकर आए हैं. जिससे उस जगह को पवित्र करेंगे. गोपाल चाहर ने कहा कि पुलिस हम लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे. फिर हम कोर्ट में ये लड़ाई लडेंगे.

ताजमहल के मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया था : 3 अगस्त को ​मथुरा से आए अखिल भारत हिंदूमहासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश ने ताजमहल के मुख्य मकबरे में जल चढ़ाया था. जिससे गंगाजल कहा था. ताजमहल की दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया. हर-हर महादेव के नारे लगाए. जिस पर एएसआई और सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों युवकों को दबोच कर ताजगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया था. पुलिस ने श्याम और वीनेश को जेल भेजा था. दोनों अभी जमानत पर बाहर आए हैं. इसके बाद 5 अगस्त को सावन के सोमवार पर मीरा राठौर ने ताजमहल में जल चढ़ाने के साथ ही भगवा लहराया था.

यह भी पढ़ें : आगरा में जोरदार बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, ताजमहल के मुख्य मकबरे में टपका पानी, जांच के लिए पहुंची ASI की टीम - Agra rain side effects

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.