बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल की मौजूदगी में दामाखेड़ा में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ हुआ. पुलिस सहायता केंद्र का फीता उदित मुनि साहेब ने काट कर किया. इस मौके पर कबीरपंथी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. जिला प्रशासन की टीम ने धर्म गुरु प्रकाश मुनि साहब से भी मुलाकात की. शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है. सहायता केंद्र के शुभारंभ के मौके पर पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा भी पहुंचे.
दामाखेड़ा में खुला पुलिस सहायता केंद्र: दीपावली के एक दिन बाद शुक्रवार को दामाखेड़ा में उपद्रवियों ने आश्रम के पास जलता पटाखा फेंक दिया था. विवाद बढ़ने के बाद कुछ लोगों ने हंगामा और पत्थरबाजी भी की. हंगामे और पत्थरबाजी की घटना के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया. विपक्ष ने एक बार फिर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा. पीसीसी चीफ ने खुद दामाखेड़ा जाकर कबीर पंथी समाज के धर्म गुरु और लोगों से मुलाकात की. सरकार की ओर से भी खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल दामाखेड़ा पहुंचे.
पटाखा विवाद के बाद पुलिस का एक्शन: जिला प्रशासन ने पटाखा विवाद के बाद ही कुल 16 लोगों को हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने भरोसा दिलाया था कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. दामाखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र की जिम्मेदारी सहायक उप निरीक्षक माधो प्रसाद साहू को सौंपी है. इसके साथ ही प्रधान आरक्षक सुख सागर मरावी सहित तीन और आरक्षकों का स्टॉफ यहां ड्यूटी देगा. कुल पांच लोगों की यहां पर जिला प्रशासन ने तैनाती की है.
कबीर पंथ का आश्रम और धार्मिक केंद्र है दामाखेड़ा: कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा कबीर पंथ के प्रमुख आस्था का मुख्य केंद्र है. दामाखेड़ा में कबीर पंथ के वंशाचार्य प्रकाश मुनि नाम साहेब के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर उनके परिवार के लोग रहते हैं. हर दिन यहां पर हजारों लोगों का आना जाना रहता है. हर साल दामाखेड़ा में 15 दिनों का बड़ा मेला भी लगता है. मेले में दूर दूर से कबीरपंथी समाज के और दूसरे लोग भी पहुंचते हैं.