चित्तौड़गढ़ : कपासन में दो न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में कपासन पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने चोरी के माल के खरीदार व आरोपियों को वाहन उपलब्ध कराने वाले सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का शेष माल सोने चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दो न्यायिक मजिस्ट्रेट सरकारी आवासों से 20 जुलाई को दिन दहाड़े खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर 26 तोला सोने के साथ चांदी के आभूषण और बेशकीमती घड़ियां चुरा ले गए थे. वारदात का खुलासा करते हुए कपासन पुलिस व साइबर सेल की टीम ने पारदी गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया था. मामले में चोरी के शेष माल की बरामदगी करने एवं चोरी के माल को खरीदने वाले व आरोपियों को वाहन उपलब्ध कराने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी.
चोरी का सामान बरामद : थानाधिकारी कपासन रतन सिंह के नेतृत्व में टीम ने रिमांड पर चल रहे चारों आरोपियों से चोरी के माल को खरीदने वाले मध्यप्रदेश के सिहोर जिले के निवासी राहुल, अंकित और चोरी के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने वाले आष्टा निवासी गोलू जितेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने चोरी का शेष माल सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं.