उदयपुर : करीब डेढ़ महीने पहले खेरवाड़ा टोल नाके के पास एक परिवार को डरा धमकाकर लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. ऋषभदेव थाना पुलिस ने चार आरोपियों राजेंद्र उर्फ राजू, अनिल उर्फ अनु उर्फ, अंकित मीणा और लालचंद मीणा को बापर्दा गिरफ्तार किया है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में अशोक प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी कि 1 जून को वह सूरत से कार द्वारा परिवार सहित अपने गांव मांडा थाना सोजत रोड पाली जा रहे थे. सुबह करीब 5 बजे खेरवाड़ा टोल नाके से आगे कागदर अमरा घाटी रोड के साइड में गाड़ी रोकी. इसके बाद अचानक दो बाइक पर तीन-चार युवक आए, जो डरा धमका कर पहनी हुई सोने की चैन, मंगलसूत्र एवं रुपए लूट कर भाग गए.
कई लूट में शामिल थे आरोपी : एसपी गोयल ने बताया कि सक्रिय वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन में टीम गठित की गई. एसएचओ घनश्याम सिंह की टीम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग से वारदात का खुलासा कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने तीन माह पहले धागा मिल के सामने एक बाइक लूट, सेमरी सर्कल में फाइनेंस वालों के साथ लूट की वारदात करना भी स्वीकार किया है. इनके विरुद्ध पहले भी लूट, चोरी के प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी.