बारां. सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को कोटा रोड पर शादी का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह की 4 लुटेरी दुल्हनों समेत 2 दलालों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बारां में शादी का झांसा देकर किसी व्यक्ति को फंसाने की फिराक में थे. जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि एएसपी राजेश चौधरी के निर्देशन में सदर थाना पुलिस की टीम ने एसकेजी फैक्ट्री के पास से किसी घटना को अंजाम देने से पहले ही महाराष्ट्र की रहने वाली 4 लुटेरी दुल्हनों और 2 स्थानीय दलालों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार महिलाए ठाणे, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. इसके साथ ही पुलिस ने दो स्थानीय दलाल गिर्राज निवासी तुलसा और गोबरीलाल निवासी टारडी खेड़ा को भी पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये दलाल कुंवारे और विधुर व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं और झूठा विवाह रचाकर शादी के 3-4 दिन बाद ही सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें-लुटेरी दुल्हन: पांच लाख की नकदी व दस लाख के गहने लेकर हुई फरार - Robber Bride In Alwar
नींद की दवा देकर हो जाते ते फरार : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं और दलालों के कब्जे से गहरी नींद का चूर्ण पाउडर मिला है, जिसे यह दूध या पानी में मिलाकर पूरे परिवार को पिला देते हैं. इससे पूरा परिवार गहरी नींद में सो जाता है और यह महिलाएं और दलाल वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. फिलहाल दलाल और महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.