पटना: राजधानी पटना में मंगलवार को पीएमसीएच से नवजात शिशु की चोरी कर ली गयी थी. इस घटना के सामने आने के बाद लोग चकित रह गये. पटना एसएसपी की क्यूआरटी टीम के द्वारा 24 घंटे के अंदर पटना के मैनपुरा इलाके से नवजात को ढूंढ निकाला. बच्चा चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस टीम बच्चा चोर तक पहुंची. बताया जाता है कि नवजात बच्चा 10 दिन का है. बच्चा के मिलने के बाद परिजनों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.
क्या है मामला: मामला पटना के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग का है. मंगलवार 14 मई को लगभग 8:39 बजे सुबह में मास्क लगायी महिला पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड में गई. कुछ देर वहां रुकी, फिर बच्चे को धीरे से गोद में उठाई और आराम से मोबाइल पर बात करते हुए वहां से निकल गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. पुलिस ने पीएमसीएच में लगे सीसीटीवी फुटेज आधार पर पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू किया.
सीसीटीवी फुटेज खंगालेः पुलिस ने राजधानी पटना के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद महिला की पहचान की गई. पुलिस ने पटना के टीएमसी से निकलने के बाद महिला गायघाट की तरफ जाती हुई दिखाई दी. फिर पुलिस ने महिला के आने की दिशा को देखा तो महिला पटना के कारगिल चौक पर ऑटो में बैठते दिखाई दी. इसके बाद पुलिस उसके आने की दिशा में कैमरा देखना शुरू किया.
मैनपुर में मिला नवजातः फिर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर महिला को एसके पुरी थाना और एसएसपी की क्यूआरटी टीम की सहयोग से आरोपी महिला और नवजात को राजापुर पुल के मैनपुरा इलाके से किराए के मकान से बरामद कर लिया. महिला के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. जिस आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. महिला अपना घर बख्तियारपुर बता रही है.
"पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 घंटे के अंदर बच्चे को ढूंढ निकाला गया. बच्चा चोरी की आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महिला के पास से बरामद मोबाइल फोन से मिली जानकारियों का सत्यापन किया जा रहा है. अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है."- अब्दुल हलीम, पीरबहोर थाना प्रभारी
इसे भी पढ़े- GMCH में 2 दिन के बच्चे की चोरी, अस्पताल में मचा हड़कंप, वारदात CCTV में कैद
इसे भी पढ़ेंः पटना में 'चाचा-भतीजा' गैंग के कई बदमाश गिरफ्तार, 24 से अधिक फ्लैट में चोरी का आरोप