बगहा: बिहार के बगहा में होली और रमजान पर हुड़दंग या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. इस बीच शनिवार को पुलिस-प्रसाशन द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च एसपी के नेतृत्व में होली और रमजान पर्व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर निकाला गया.
अलर्ट मोड पर पुलिस: मिली जानकारी के अनुसार, बगहा में पिछले वर्ष महावीरी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर में शांतिपूर्ण तरीके से होली और रमजान संपन्न हो इसके लिए सख्ती बरती जा रही है. खासकर बगहा शहर में पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है. यहीं वजह है कि शनिवार को एसपी के नेतृत्व में पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाल गया है. आम लोगों से हर्षोल्लास पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से होली और रमजान मनाने की अपील की गई है.
माहौल बिगाड़ने वालों को जेल: बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के बीच रंगोत्सव का पर्व होली पड़ रहा है. इसी बीच मुस्लिम समाज के लोगों का रोजा भी है. लिहाजा लोगों से अपील है कि दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों को जेल भेजा जाएगा. इसके अलावा सोशल साइट्स पर किसी तरह के भड़काऊ पोस्ट करने पर भी नजर रखी जा रही है. इसके लिए एक टीम अलग से इसकी निगरानी कर रही है.
"पिछले वर्ष महावीरी जुलूस में दो पक्ष के बीच उपद्रव हो गया था. इस मामले में सैकड़ों लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. लिहाजा ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए हमारी टीम पहले से ही सतर्क है. साथ ही हर जगह जवानों की तैनाती की गई है. हम विश्वास दिलाते है कि इस साल होली और रमजान शांतिपूर्ण तरीके से मनेगा." - सुशांत सरोज, एसपी, बगहा
इसे भी पढ़े- होली पर हुड़दंग और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, असामाजिक तत्वों पर पटना पुलिस की पैनी नजर