ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए पंचकूला में बनी चुनाव सेल, 24 घंटे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त - Haryana Police Election Cell

Haryana Police Election Cell: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पंचकूला जिले में चुनाव सेल बनाई है. इस सेल के जरिए प्रदेश में आचार संहिता की पालना समेत कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी.

Haryana Police Election Cell
हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2024, 5:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव-2024 संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित पुलिस मुख्यालय में चुनाव सेल स्थापित किया गया है. इस सेल के माध्यम से प्रदेश स्तर पर चुनाव का प्रबंधन किया जाएगा, ताकि लोग भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि चुनाव सेल द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने समेत चुनाव संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी. चुनाव सेल के ओवरऑल इंचार्ज का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, संजय कुमार को सौंपा गया है. जबकि सुपरविजन के लिए स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर के रूप में पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) सौरभ सिंह को तैनात किया गया है.

हरदीप दून करेंगे चुनावी खर्च की निगरानी

चुनावी खर्च की निगरानी और कानून एवं व्यवस्था संबंधी रिपोर्ट के लिए नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून को लगाया गया है. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में डीएसपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह सभी पुलिस मुख्यालय में स्थापित चुनाव सेल में निर्धारित बिंदुओं बारे रोजाना अपने जिलों की रिपोर्ट भेजेंगे.

चुनाव सेल की कार्यप्रणाली

चुनाव सेल की कार्यप्रणाली के बारे में डीजीपी कपूर ने बताया कि इसके माध्यम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी. चुनाव सेल द्वारा पुलिस बल की उपलब्धता, तैनाती और इससे संबंधित मुद्दों को लेकर जिलों से तालमेल स्थापित किया जाएगा. साथ ही अलग-2 विधानसभा क्षेत्रों में जटिल) बूथों की पहचान करते हुए वहां पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय भी लिया जाएगा. जिलों द्वारा रोजाना सीजर रिपोर्ट, चुनाव संबंधी शिकायतें, आदर्श आचार संहिता की पालना संबंधी रिपोर्ट चुनाव सेल को भेजी जाएगी. यह चुनाव सेल 24 घंटे संचालित रहेगा. राजपत्रित अवकाश और छुट्टी वाले दिन (शनिवार व रविवार) को भी सेल में स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी.

प्रदेश में अलग-अलग स्तर पर मॉनिटरिंग जारी

डीजीपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रदेश में अलग-2 स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है. आदर्श आचार संहिता की पालना और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कड़ी नजर रखेगी. बताया कि प्रदेश में चुनाव आयोग की सी-विजिल एप के माध्यम से भी चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों में होड़! कहीं पिता-पुत्र तो कहीं एक ही परिवार के 4 दावेदार

ये भी पढ़ें- आज से गुरुग्राम में बीजेपी की दो दिवसीय बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर, जानें कब आ सकती है पहली लिस्ट

ये भी पढ़ें- उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी करेगी जेजेपी! दुष्यंत चौटाला बोले- युवाओं को देंगे प्राथमिकता, सिरसा में की चुनावी घोषणाएं

चंडीगढ़: हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव-2024 संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित पुलिस मुख्यालय में चुनाव सेल स्थापित किया गया है. इस सेल के माध्यम से प्रदेश स्तर पर चुनाव का प्रबंधन किया जाएगा, ताकि लोग भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि चुनाव सेल द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने समेत चुनाव संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी. चुनाव सेल के ओवरऑल इंचार्ज का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, संजय कुमार को सौंपा गया है. जबकि सुपरविजन के लिए स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर के रूप में पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) सौरभ सिंह को तैनात किया गया है.

हरदीप दून करेंगे चुनावी खर्च की निगरानी

चुनावी खर्च की निगरानी और कानून एवं व्यवस्था संबंधी रिपोर्ट के लिए नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून को लगाया गया है. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में डीएसपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह सभी पुलिस मुख्यालय में स्थापित चुनाव सेल में निर्धारित बिंदुओं बारे रोजाना अपने जिलों की रिपोर्ट भेजेंगे.

चुनाव सेल की कार्यप्रणाली

चुनाव सेल की कार्यप्रणाली के बारे में डीजीपी कपूर ने बताया कि इसके माध्यम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी. चुनाव सेल द्वारा पुलिस बल की उपलब्धता, तैनाती और इससे संबंधित मुद्दों को लेकर जिलों से तालमेल स्थापित किया जाएगा. साथ ही अलग-2 विधानसभा क्षेत्रों में जटिल) बूथों की पहचान करते हुए वहां पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय भी लिया जाएगा. जिलों द्वारा रोजाना सीजर रिपोर्ट, चुनाव संबंधी शिकायतें, आदर्श आचार संहिता की पालना संबंधी रिपोर्ट चुनाव सेल को भेजी जाएगी. यह चुनाव सेल 24 घंटे संचालित रहेगा. राजपत्रित अवकाश और छुट्टी वाले दिन (शनिवार व रविवार) को भी सेल में स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी.

प्रदेश में अलग-अलग स्तर पर मॉनिटरिंग जारी

डीजीपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रदेश में अलग-2 स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है. आदर्श आचार संहिता की पालना और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कड़ी नजर रखेगी. बताया कि प्रदेश में चुनाव आयोग की सी-विजिल एप के माध्यम से भी चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों में होड़! कहीं पिता-पुत्र तो कहीं एक ही परिवार के 4 दावेदार

ये भी पढ़ें- आज से गुरुग्राम में बीजेपी की दो दिवसीय बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर, जानें कब आ सकती है पहली लिस्ट

ये भी पढ़ें- उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी करेगी जेजेपी! दुष्यंत चौटाला बोले- युवाओं को देंगे प्राथमिकता, सिरसा में की चुनावी घोषणाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.