नवादाः बिहार के नवादा में नशे की खेती जोरों पर है. नवादा में लगातार अफीम की खेती करने की शिकायत पर छापेमारी की जा रही है. ताजा मामला जिले हिसुआ थानाक्षेत्र से है. जहां पुलिस ने 05 डिसमिल जमीन में लहलहा रहे अफीम के पौधे को नष्ट किया गया है. इसके पूर्व जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में भानखेप के घने जंगल की आड़ में अवैध रूप से 5 कट्ठा खेत में लगे अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट किया था.
5 डिसमिल में फसल को किया नष्टः नवादा एसपी अम्ब्रीष राहुल के निर्देशन में हिसुआ थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा गांव में थानाध्यक्ष अनिल कुमार व अंचलाधिकारी लवकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एसआई रूपा कुमारी, एसआई धनवीर कुमार व पुलिस जवानों द्वारा छापेमारी की गई. हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के बस्ती बिगहा ग्राम के दूर क्षेत्र में लगभग 05 डिसमिल खेत में लगी अफीम की फसल लगभग तैयार हालत में थी.
लगातार की जा रही कार्रवाईः थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर समय रहते इसको नष्ट नहीं किया जाता तो लाखों के मूल्य का नशा बाजार तक पहुंच जाता. उन्होंने कहा कि सटीक सूचना पर हमलोगों ने तुरंत छापेमारी कर कार्रवाई करने का काम किया. अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रही है.
"अफीम जिस खेत में लगी थी उसके मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई भी व्यक्ति थानाक्षेत्र में अफीम की खेती कर रहा है तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी." -अनिल सिंह, हिसुआ थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः नवादा के हरदिया में दिखा जंगली हाथी, इलाके में लोगों के दिलों में दहशत