ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि को लेकर यूपी पुलिस ने कसी कमर, सभी शिव मंदिरों और घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - महाशिवरात्रि पर्व 2024

महाशिवरात्रि महापर्व के दौरान अव्यवस्था फैलने से रोकने के लिए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है. प्रदेश के सभी मंदिरों और कांवड़िया मार्ग और घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 7:54 PM IST

लखनऊ: महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी पुलिस ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुख्यालय स्तर से पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.


डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व से संबंधित सभी कांवड़ मार्गों, शिव मन्दिर, नदी घाटों, और महाशिवरात्रि मेला स्थान को चिन्हित करते हुए पुलिस प्रबन्ध किया गया है. सभी जिलों में संवेदनशील स्थान व हॉट-स्पाट्स चिन्हित करते हुए जोन-सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत पुलिस तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही क्यूआरटी टीमों की ड्यूटी लगाई गई है.

घाटों पर बैरेकिटिंग और लाइट के साथ सुरक्षा के पूरे इंतजाम

महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी जिलों में धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबन्धकों, काँवड़ियाँ संघ के पदाधिकारियों, पीस कमेटी, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, पुलिस मित्र और सिविल डिफेन्स के साथ भी संवाद स्थापित करते हुए गोष्ठियां की गई है. गोष्ठियों में महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने अपील की है. इसके साथ ही साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा करने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग व स्थानीय मजिस्ट्रेट/प्रशासन के साथ समन्वय गोष्ठियां आयोजित करते हुए समस्त समस्याओं का निराकरण कराया गया. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों और कमिश्नरेट में नदियों, घाटों जहां से कावड़ियां व श्रद्धालु जल लेते हैं व स्नान करते है. वहां समुचित बैरिकेटिंग, लाइटिंग, गोताखोर, गहरे पानी की सुरक्षा लाइन और पीएसी की फ्लड टुकड़ी व जल पुलिस लगाई गई है.

230 कम्पनी पीएसी बल तैनात
डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय स्तर से 230 कम्पनी पीएसी बल, 3 कम्पनी एसडीआरएफ, 8 कम्पनी सीएपीएफ को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में व्यवस्थापित किया गया है. वाराणसी, बाराबंकी व बागपत में शिवरात्रि के बड़े आयोजनों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक-2, पुलिस उपाधीक्षक-5, उप निरीक्षक-85, महिला सब इंस्पेक्टर-8, आरक्षी-275, महिला सिपाही-50, निरीक्षक/उप निरीक्षक यातायात 5, मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात-6, बीडीडीएस टीम-3, एण्टी माइन्स टीम, ए.एस. चेक टीम और एटीएस की कमाण्डो टीमों को भी समस्त आवश्यक उपकरणों संसाधनों सहित लगाया गया है.

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
इसके अलावा सादे कपड़ों में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है. जो बॉडी वार्न कैमरे, वाइना कूलर, ड्रैगन लाइट, एचएचएमडी, वायरलेस स्टेटिक, हैण्ड हेल्ड सेट और लाउड हेलर के साथ लगाया गया है. सभी आयोजन स्थलों, नदियों व जल चढ़ाने के महत्वपूर्ण शिवालय, मन्दिरों के आस-पास व संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे और हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. यूपी 112 के 4,800 दोपहिया व चारपहिया पीआरवी वाहनों से सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है.

लखनऊ: महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी पुलिस ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुख्यालय स्तर से पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.


डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व से संबंधित सभी कांवड़ मार्गों, शिव मन्दिर, नदी घाटों, और महाशिवरात्रि मेला स्थान को चिन्हित करते हुए पुलिस प्रबन्ध किया गया है. सभी जिलों में संवेदनशील स्थान व हॉट-स्पाट्स चिन्हित करते हुए जोन-सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत पुलिस तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही क्यूआरटी टीमों की ड्यूटी लगाई गई है.

घाटों पर बैरेकिटिंग और लाइट के साथ सुरक्षा के पूरे इंतजाम

महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी जिलों में धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबन्धकों, काँवड़ियाँ संघ के पदाधिकारियों, पीस कमेटी, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, पुलिस मित्र और सिविल डिफेन्स के साथ भी संवाद स्थापित करते हुए गोष्ठियां की गई है. गोष्ठियों में महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने अपील की है. इसके साथ ही साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा करने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग व स्थानीय मजिस्ट्रेट/प्रशासन के साथ समन्वय गोष्ठियां आयोजित करते हुए समस्त समस्याओं का निराकरण कराया गया. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों और कमिश्नरेट में नदियों, घाटों जहां से कावड़ियां व श्रद्धालु जल लेते हैं व स्नान करते है. वहां समुचित बैरिकेटिंग, लाइटिंग, गोताखोर, गहरे पानी की सुरक्षा लाइन और पीएसी की फ्लड टुकड़ी व जल पुलिस लगाई गई है.

230 कम्पनी पीएसी बल तैनात
डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय स्तर से 230 कम्पनी पीएसी बल, 3 कम्पनी एसडीआरएफ, 8 कम्पनी सीएपीएफ को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में व्यवस्थापित किया गया है. वाराणसी, बाराबंकी व बागपत में शिवरात्रि के बड़े आयोजनों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक-2, पुलिस उपाधीक्षक-5, उप निरीक्षक-85, महिला सब इंस्पेक्टर-8, आरक्षी-275, महिला सिपाही-50, निरीक्षक/उप निरीक्षक यातायात 5, मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात-6, बीडीडीएस टीम-3, एण्टी माइन्स टीम, ए.एस. चेक टीम और एटीएस की कमाण्डो टीमों को भी समस्त आवश्यक उपकरणों संसाधनों सहित लगाया गया है.

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
इसके अलावा सादे कपड़ों में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है. जो बॉडी वार्न कैमरे, वाइना कूलर, ड्रैगन लाइट, एचएचएमडी, वायरलेस स्टेटिक, हैण्ड हेल्ड सेट और लाउड हेलर के साथ लगाया गया है. सभी आयोजन स्थलों, नदियों व जल चढ़ाने के महत्वपूर्ण शिवालय, मन्दिरों के आस-पास व संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे और हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. यूपी 112 के 4,800 दोपहिया व चारपहिया पीआरवी वाहनों से सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.