ETV Bharat / state

लव ट्रायंगल के चक्कर में निकले हथियार, पुलिस ने सबको पहुंचाया हवालात! - CRIMINALS ARRESTED

रांची में प्रेम प्रसंग में हथियार से हमला करने की कोशिश हुई. मौका देखकर पुलिस को सूचना दी गयी, जिसमें दोनों हमलावर गिरफ्तार हुए.

attempt-attack-weapon-police-both-arrested-due-love-triangle-ranchi
पुलिस के गिरफ्त में अपराधी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2024, 7:35 PM IST

रांची: जिला पुलिस ने नगड़ी और बेड़ो इलाके से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, कार्बाइन और राइफल के साथ-साथ कई कारतूस भी बरामद किया है. नगड़ी इलाके से गिरफ्तार अपराधी लव ट्रायंगल में एक युवक की हत्या करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही राची पुलिस ने उसे धर दबोचा है.

लव ट्रायंगल में होने वाली थी हत्या

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जुनैद अंसारी और सज्जाद अंसारी उर्फ वकील दोनों ही एक लड़की से प्यार करते है. लेकिन लड़की को पाने की चाहत में जुनैद अंसारी ने अपने भाई जुबैर अंसारी के साथ मिलकर वकील को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर बैठे थे. जुनैद और जुबैर ने मिलकर वकील को अवैध हथियार लेकर मारने पहुंचे थे. दोनों भाइओं ने मिलकर वकील को मारने की कोशिश भी की, लेकिन वकील मौके से भागने में कामयाब रहा, जिसके कारण उसकी जान बच गई.

पीड़ित वकील अपनी जान बचाकर वकील सीधे नगड़ी थाना पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुनैद और जुबेर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान जुनैद के पास से एक काले रंग का रेगुलर पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया गया है.

बेड़ो से तीन अपराधी गिरफ्तार, राइफल और कार्बाइन बरामद

वहीं रांची पुलिस को रविवार को ही दूसरी बड़ी कामयाबी उस समय हासिल हुई जब कुख्यात मंसूर और उसके दो अन्य साथियों को दो बड़े हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया की सूचना मिली थी की वांटेड मंसूर अंसारी उर्फ लंगड़ा अपने गिरोह के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलने पर नगड़ी और बेड़ो पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साथ मिलकर मंसूर की तलाश शुरू की.

attempt-attack-weapon-police-both-arrested-due-love-triangle-ranchi
अपराधियों के पास से बरामद हथियार (ईटीवी भारत)

इसी दौरान टीम को सूचना मिली की मंसूर बेड़ो के चनगनी स्कूल के पास देखा गया है. सूचना की पुष्टि होने पर तुरंत टीम ने स्कूल की घेराबंदी की और मौके से मंसूर अंसारी, लक्की उरांव और शहबाज अंसारी को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक राइफल और एक देसी कार्बाइन बरामद किया गया है.

मंसूर और लक्की का आपराधिक इतिहास

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मंसूर और लक्की दोनों का ही आपराधिक इतिहास रहा है. मंसूर के ऊपर रांची के मांडर, इटकी, नगड़ी और कोतवाली थाना में कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- झोला में रख कर हथियार बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने दबोचा

हैलो, एसपी साहब मेरे भांजा का किडनैप हो गया, जिसे पुलिस ढूंढने के लिए दिन-रात एक कर दी, वो निकला शातिर अपराधी

लातेहार में 6 अपराधी गिरफ्तार, प्रतिबंधित क्रियावादी संगठन बनाकर फैला रखा था दहशत

रांची: जिला पुलिस ने नगड़ी और बेड़ो इलाके से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, कार्बाइन और राइफल के साथ-साथ कई कारतूस भी बरामद किया है. नगड़ी इलाके से गिरफ्तार अपराधी लव ट्रायंगल में एक युवक की हत्या करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही राची पुलिस ने उसे धर दबोचा है.

लव ट्रायंगल में होने वाली थी हत्या

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जुनैद अंसारी और सज्जाद अंसारी उर्फ वकील दोनों ही एक लड़की से प्यार करते है. लेकिन लड़की को पाने की चाहत में जुनैद अंसारी ने अपने भाई जुबैर अंसारी के साथ मिलकर वकील को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर बैठे थे. जुनैद और जुबैर ने मिलकर वकील को अवैध हथियार लेकर मारने पहुंचे थे. दोनों भाइओं ने मिलकर वकील को मारने की कोशिश भी की, लेकिन वकील मौके से भागने में कामयाब रहा, जिसके कारण उसकी जान बच गई.

पीड़ित वकील अपनी जान बचाकर वकील सीधे नगड़ी थाना पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुनैद और जुबेर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान जुनैद के पास से एक काले रंग का रेगुलर पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया गया है.

बेड़ो से तीन अपराधी गिरफ्तार, राइफल और कार्बाइन बरामद

वहीं रांची पुलिस को रविवार को ही दूसरी बड़ी कामयाबी उस समय हासिल हुई जब कुख्यात मंसूर और उसके दो अन्य साथियों को दो बड़े हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया की सूचना मिली थी की वांटेड मंसूर अंसारी उर्फ लंगड़ा अपने गिरोह के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलने पर नगड़ी और बेड़ो पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साथ मिलकर मंसूर की तलाश शुरू की.

attempt-attack-weapon-police-both-arrested-due-love-triangle-ranchi
अपराधियों के पास से बरामद हथियार (ईटीवी भारत)

इसी दौरान टीम को सूचना मिली की मंसूर बेड़ो के चनगनी स्कूल के पास देखा गया है. सूचना की पुष्टि होने पर तुरंत टीम ने स्कूल की घेराबंदी की और मौके से मंसूर अंसारी, लक्की उरांव और शहबाज अंसारी को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक राइफल और एक देसी कार्बाइन बरामद किया गया है.

मंसूर और लक्की का आपराधिक इतिहास

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मंसूर और लक्की दोनों का ही आपराधिक इतिहास रहा है. मंसूर के ऊपर रांची के मांडर, इटकी, नगड़ी और कोतवाली थाना में कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- झोला में रख कर हथियार बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने दबोचा

हैलो, एसपी साहब मेरे भांजा का किडनैप हो गया, जिसे पुलिस ढूंढने के लिए दिन-रात एक कर दी, वो निकला शातिर अपराधी

लातेहार में 6 अपराधी गिरफ्तार, प्रतिबंधित क्रियावादी संगठन बनाकर फैला रखा था दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.