ETV Bharat / state

मुंगेर में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन हथियार निर्माता गिरफ्तार - मुंगेर

Munger Police Action: बिहार के मुंगेर जिले में सफेदपोश की जमीन पर अवैध हथियारों का कारखाना चलाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन हथियार निर्माताओं को अर्ध निर्मित हथियार और हथियार बनाने के ढेरों उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है.

मुंगेर में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन
मुंगेर में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Feb 21, 2024, 8:36 AM IST

देखें वीडियो

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के दियारा इलाके में पुलिस ने अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दी है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगा पार मोहली दियारा में अभियान चला कर दियारा में झाड़ियों की आड़ में चल रहे दो मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से तीन हथियार बनाने वालों की गिरफ्तारी भी हुई है.

मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन: मिली जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस ने तीन हथियार निर्माताओं को एक अर्धनिर्मित पिस्टल, दो बेस मशीन, 4 कारतूस, 1 मैगजीन और हथियार बनाने के ढेरों सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में मुंगेर प्रशिक्षु एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुंगेर पुलिस के द्वारा निरंतर हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

सफेदपोश की जमीन पर चल रही फैक्ट्री: प्रशिक्षु एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिसके जमीन पर हथियार निर्माताओं के द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था, अब पुलिस उस सफेदपोश को भी हथियार निर्माण वाले केस में नामजद अभियुक्त बना रही है. पुलिस अब हथियार निर्माताओं और तस्करों के आर्थिक रीढ़ पर चोट करेगी.

"पुलिस ने दियारा इलाके में छापेमारी अभियान चलाकर दो मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. तीन हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मौके से एक अर्धनिर्मित पिस्टल, दो बेस मशीन, 4 कारतूस, 1 मैगजीन और हथियार बनाने के ढेरों सामान बरामद किए गए हैं. हथियार निर्माण जिस जमीन और मकान में हो रहा है. उसे सीज करने के अलावा जमीन मालिकों के अर्जित संपत्ति को भी सीज करने का काम करेगी."- शैलेंद्र सिंह, प्रशिक्षु एएसपी

मुंगेर में पुलिस की पैनी नजर: ऐसा कहा जाता है कि हथियार तस्करी और निर्माण का मुंगेर से काफी पुराना नाता है. इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर हथियार तस्करों को पकड़ रही है, पर मुंगेर के माथे से यह बदनुमा दाग खत्म नहीं हो पा रहा है. लेकिन अब मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ एक नए अंदाज से जोरदार प्रहार करने की तैयारी शुरू कर दी है.

पढ़ें: मुंगेर में अवैध हथियारों के जखीरे के साथ 4 गिरफ्तार, 27 हजार में बेचता था पिस्टल

देखें वीडियो

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के दियारा इलाके में पुलिस ने अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दी है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगा पार मोहली दियारा में अभियान चला कर दियारा में झाड़ियों की आड़ में चल रहे दो मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से तीन हथियार बनाने वालों की गिरफ्तारी भी हुई है.

मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन: मिली जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस ने तीन हथियार निर्माताओं को एक अर्धनिर्मित पिस्टल, दो बेस मशीन, 4 कारतूस, 1 मैगजीन और हथियार बनाने के ढेरों सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में मुंगेर प्रशिक्षु एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुंगेर पुलिस के द्वारा निरंतर हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

सफेदपोश की जमीन पर चल रही फैक्ट्री: प्रशिक्षु एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिसके जमीन पर हथियार निर्माताओं के द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था, अब पुलिस उस सफेदपोश को भी हथियार निर्माण वाले केस में नामजद अभियुक्त बना रही है. पुलिस अब हथियार निर्माताओं और तस्करों के आर्थिक रीढ़ पर चोट करेगी.

"पुलिस ने दियारा इलाके में छापेमारी अभियान चलाकर दो मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. तीन हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मौके से एक अर्धनिर्मित पिस्टल, दो बेस मशीन, 4 कारतूस, 1 मैगजीन और हथियार बनाने के ढेरों सामान बरामद किए गए हैं. हथियार निर्माण जिस जमीन और मकान में हो रहा है. उसे सीज करने के अलावा जमीन मालिकों के अर्जित संपत्ति को भी सीज करने का काम करेगी."- शैलेंद्र सिंह, प्रशिक्षु एएसपी

मुंगेर में पुलिस की पैनी नजर: ऐसा कहा जाता है कि हथियार तस्करी और निर्माण का मुंगेर से काफी पुराना नाता है. इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर हथियार तस्करों को पकड़ रही है, पर मुंगेर के माथे से यह बदनुमा दाग खत्म नहीं हो पा रहा है. लेकिन अब मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ एक नए अंदाज से जोरदार प्रहार करने की तैयारी शुरू कर दी है.

पढ़ें: मुंगेर में अवैध हथियारों के जखीरे के साथ 4 गिरफ्तार, 27 हजार में बेचता था पिस्टल

Last Updated : Feb 21, 2024, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.