गुमलाः जिला पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस को ब्राउन शुगर के दो युवकों को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के खोरा गांव के पुरानी खाली ईट भठ्ठा के अंदर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची व छापेमारी कर मौके से 2 युवकों में संतोष सिंह उर्फ गुड्डू व सूरज सिंह को पकड़ा दोनों खोरा गांव के ही रहने वाले हैं. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने 14 ग्राम ब्राउन शुगर, एक लाइटर, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन जब्त किया. दोनों युवकों ने पुलिस को ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने की जानकारी दी. जिसके बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस मामले पर सदर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया है कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को आता देखकर वे भागने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. उनकी तलाशी के क्रम में उनके पास से सफेद पुड़िया बरामद किया गया. जिसकी जांच करने पर पता चला कि वह ब्राउन शुगर है, जिसका वजन लगभग 14 ग्राम पाया गया. इसकी बाजार में कीमत लगभग 90,000 रुपया बताया जा रहा है.
इस छापेमारी टीम में गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, गुमला थाना के पुअनि हिमांशु शेखर सिंह, सअनि सुनिल कुमार, आईआरबी आरक्षी सत्यनारायण महली और आरक्षी मो. मिराजुद्दीन अहमद शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- गुमला शहर से चल रहा था ब्राउन शुगर का धंधा, दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
इसे भी पढ़ें- बिहार की भाभी जी का रांची में चलता है सिक्का! देवर चढ़े पुलिस के हत्थे
इसे भी पढ़ें- सरायकेला पुलिस ने तीन महिला ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, 7 लाख का ब्राउन शुगर बरामद