ETV Bharat / state

पड़ोसी से विवाद के कारण साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

Cyber criminals in Ranchi. लोगों से ठगी करने वाले सात साइबर अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 20 लाख रुपए नकद भी बरामद किया है. इसके अलावा कई सारे लैपटॉप और सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं.

Cyber criminals in Ranchi
Cyber criminals in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 10:40 AM IST

रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी खुद को कॉलेज छात्र बता किराये पर मकान लेकर वहीं से ठगी का धंधा चला रहे थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 20 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया गया है.

पड़ोसी से लड़ाई के कारण हुआ खुलासा

गिरफ्तार सातों साइबर अपराधी अपने पड़ोसी से विवाद के कारण पकड़े गये. अगर उनका पड़ोसी से विवाद न हुआ होता तो शायद ही पुलिस उन तक पहुंच पाती. दरअसल, पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली के नया नया नगर का है. साइबर अपराधी यहां किराये के मकान में रहकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इसी बीच जिस कमरे में साइबर अपराधी रहते थे, उस कमरे के पड़ोसी से कुछ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया.

इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हो गये और विवाद के बीच कुछ लोग साइबर अपराधियों के कमरे में चले गये. कैमरे के अंदर का माहौल देखकर स्थानीय लोग तुरंत समझ गए कि ये लोग छात्र नहीं बल्कि कोई गंदा धंधा कर रहे हैं. दरअसल, कमरे में 50 से ज्यादा मोबाइल, 20 से ज्यादा लैपटॉप और 500 से ज्यादा सिम कार्ड रखे हुए थे. स्थानीय लोगों ने मिलकर सातों साइबर अपराधियों को पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

20 लाख कैश, दर्जन भर लैपटॉप, सिम कार्ड बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और साइबर अपराधियों के कमरे की तलाशी ली तो वहां से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, एटीएम कार्ड के साथ-साथ कई बैंकों के पासबुक भी मिले. वहां से 20 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद जैसे शहरों के रहने वाले हैं.

पूछताछ जारी

रांची पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया साइबर गिरोह करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों की पुलिस जिन्हें कर रही थी तलाश, गिरिडीह पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा, लाखों की ठगी कर चुके हैं अपराधी

यह भी पढ़ें: महादेव एप से जुड़े तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम कार्ड के अलावा चेकबुक-पासबुक बरामद

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कसी नकेल, चार सदस्य गिरफ्तार

रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी खुद को कॉलेज छात्र बता किराये पर मकान लेकर वहीं से ठगी का धंधा चला रहे थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 20 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया गया है.

पड़ोसी से लड़ाई के कारण हुआ खुलासा

गिरफ्तार सातों साइबर अपराधी अपने पड़ोसी से विवाद के कारण पकड़े गये. अगर उनका पड़ोसी से विवाद न हुआ होता तो शायद ही पुलिस उन तक पहुंच पाती. दरअसल, पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली के नया नया नगर का है. साइबर अपराधी यहां किराये के मकान में रहकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इसी बीच जिस कमरे में साइबर अपराधी रहते थे, उस कमरे के पड़ोसी से कुछ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया.

इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हो गये और विवाद के बीच कुछ लोग साइबर अपराधियों के कमरे में चले गये. कैमरे के अंदर का माहौल देखकर स्थानीय लोग तुरंत समझ गए कि ये लोग छात्र नहीं बल्कि कोई गंदा धंधा कर रहे हैं. दरअसल, कमरे में 50 से ज्यादा मोबाइल, 20 से ज्यादा लैपटॉप और 500 से ज्यादा सिम कार्ड रखे हुए थे. स्थानीय लोगों ने मिलकर सातों साइबर अपराधियों को पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

20 लाख कैश, दर्जन भर लैपटॉप, सिम कार्ड बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और साइबर अपराधियों के कमरे की तलाशी ली तो वहां से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, एटीएम कार्ड के साथ-साथ कई बैंकों के पासबुक भी मिले. वहां से 20 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद जैसे शहरों के रहने वाले हैं.

पूछताछ जारी

रांची पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया साइबर गिरोह करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों की पुलिस जिन्हें कर रही थी तलाश, गिरिडीह पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा, लाखों की ठगी कर चुके हैं अपराधी

यह भी पढ़ें: महादेव एप से जुड़े तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम कार्ड के अलावा चेकबुक-पासबुक बरामद

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कसी नकेल, चार सदस्य गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.