गोरखपुर : जिले की रामगढ़ताल थाना पुलिस ने बीते 11 मार्च को एक मकान में हुई 10 लाख रुपये से भी ज्यादा की चोरी की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने नौकरानी व उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए हुए गहने भी बरामद किए हैं.
बीते दिनों रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रहने वाले आदित्य सिंह जो आर्किटेक्ट हैं. उनके आवास पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद खुलासे कि लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई थीं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने महज तीन दिनों में चोरी की इस घटना का पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष इत्यानंद पांडेय, आजाद नगर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल प्रियंका भारती व नीलम ने अपनी अहम भूमिका निभाई. मकान में नौकरानी का कार्य करने वाली महिला अभियुक्त इस मकान में दस साल से झाड़ू पोछा का काम करती थी. उसे पता था की गहने कहां पर रखे हैं. एसएसपी ने बताया कि महिला कविता ने अपने साथी अमन सिंह और चंद्र वर्मा को पहले ही बता दिया था. मौका मिलते ही दोनों ने अलमारी से गहने साफ कर दिए. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. गोरखपुर पुलिस ने इस घटना के साथ लोगों से अपील की है कि आप भी अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. उन्होंने बताया कि घरेलू नौकर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कर लें, नहीं तो यह घटना किसी के भी साथ हो सकती है. रामगढ़ताल पुलिस ने चोरी हुए गहनों की कीमत 10 लाख रुपये से भी अधिक की बताई है.
उन्होंने बताया कि इस वारदात में गिरफ्तार हुई महिला का नाम कविता है जो शादीशुदा है. वह घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर रानीबाग क्षेत्र में किराए पर रहती है. वह मूलत मुजफ्फरपुर बिहार की रहने वाली है. यहां अपने परिवार के साथ रहते हुए जीवन यापन के लिए नौकरानी का कार्य करती थी.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन नौकरानी को तलाश कर एजेंसी को दिए 32 हजार, डॉक्टर दंपत्ति को फिर लगा तगड़ा झटका
यह भी पढ़ें : लखनऊ में बुजुर्ग ने नाबालिग से की अश्लील हरकत, परिजनों ने कही ऐसी बात