जयपुर: राजधानी के जवाहर नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर फायरिंग की वारदात का खुलासा हो गया है. पुलिस ने फायरिंग की वारदात में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश मनीष सैनी गैंग से जुड़े हुए हैं. आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते वहां फायरिंग की थी.
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गत 29 नवंबर की मध्य रात को सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. इस पर पता चला कि बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे और फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. दोनों पक्षों के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चल रही थी. इसी को लेकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था.
पढ़ें: जयपुर में बदमाशों ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली, एक डिटेन
पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर कई राज्यों में छापेमारी की.पुलिस ने वारदात में शामिल राकेश सैनी, कुन्दन सिंह, गौतम सिंह शेखावत, अकरम उर्फ अक्की मिर्जा और नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश मनीष सैनी गैंग से जुड़े हुए हैं.
पैठ जमाने को लेकर चल रही रंजिश: पुलिस ने बताया कि इलाके में वर्चस्व स्थापित करने और एक दूसरे के खिलाफ दर्ज मामलों में गवाही देने के चलते रंजिश चल रही थी. रंजिश के चलते खुद की पैठ जमाने के लिए मनीष सैनी गैंग ने राहुल नंदा के घर पर फायरिंग की थी. इस वारदात में शामिल कुलदीप गहलोत उर्फ कालू और आचित्या सिंह उर्फ हनी टाइगर फिलहाल फरार चल रहे हैं. फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.