ETV Bharat / state

जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता का वीडियो आया सामने, आरोपी गिरफ्तार - Harassment of foreign tourist - HARASSMENT OF FOREIGN TOURIST

जयपुर के आमेर में विदेशी पर्यटक से अभद्रता का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता करते हुए गलत कमेंट करके वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.

विदेशी पर्यटक से अभद्रता
विदेशी पर्यटक से अभद्रता (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 3:46 PM IST

विदेशी पर्यटक से अभद्रता, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा (ETV Bharat jaipur)

जयपुर. राजधानी के आमेर में विदेशी मेहमानों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. एक युवक ने विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता करते हुए गलत कमेंट करके वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंचा. इसके बाद आमेर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने जमवारामगढ़ निवासी आरोपी विनोद मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 2 महीने पहले विदेशी महिला पर्यटकों का अभद्रता करते हुए वीडियो बनाया था. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक 23 जून को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक लड़का विदेशी महिला पर्यटकों के साथ उनको छूकर अश्लील शब्दों का प्रयोग और अभद्र भाषा का प्रयोग करता हुआ नजर आ रहा था.

युवक ने विदेशी पर्यटकों के साथ अभद्रता करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. पर्यटक सहायता बल के पुलिस कर्मियों से इस लड़के के बारे में जानकारी जुटाई गई. जानकारी में सामने आया कि यह लड़का आए दिन इसी तरह से महिला पर्यटकों को अश्लील तरीके से छूकर परेशान करता है. पर्यटकों को स्वयं की निर्धारित दुकानों से सामान खरीदने का दबाव डालता है.

इसे भी पढ़ें- विदेशी पर्यटक महिला पर आवारा सांड ने किया हमला, सींग से उठाकर पटका

जमवारामगढ़ से आरोपी गिरफ्तार : जानकारी करने पर सामने आया कि यह वीडियो जमवारामगढ़ के भावपुरा गांव निवासी विनोद मीणा की ओर से अपलोड किया गया था. पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान आरोपी विनोद मीणा की ओर से महिला पर्यटकों को अश्लील तरीके से छूकर अभद्र टिप्पणियां करना और इन सब का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना पाया गया.

आमेर थाना पुलिस ने स्वप्रसंज्ञान लेकर आरोपी विनोद कुमार मीणा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. रविवार को आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी विनोद कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अप्रैल में आमेर घूमने आई विदेशी महिला पर्यटकों का अभद्रता करते हुए वीडियो बनाया था. वीडियो बनाकर विदेशी महिला पर्यटकों पर गंदी टिप्पणियां की थी. विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता के बारे में पुलिस को जानकारी मिली, तो आरोपी विनोद मीणा समेत 3 युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 2 महीने बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसके बाद रविवार रात को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके लिखा कि "आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द सलाखों के पीछे होगा." आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी है कि "विदेशी महिला पर्यटकों को छूकर अभद्र व्यवहार करने वाली वीडियो के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है."

विदेशी पर्यटक से अभद्रता, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा (ETV Bharat jaipur)

जयपुर. राजधानी के आमेर में विदेशी मेहमानों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. एक युवक ने विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता करते हुए गलत कमेंट करके वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंचा. इसके बाद आमेर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने जमवारामगढ़ निवासी आरोपी विनोद मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 2 महीने पहले विदेशी महिला पर्यटकों का अभद्रता करते हुए वीडियो बनाया था. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक 23 जून को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक लड़का विदेशी महिला पर्यटकों के साथ उनको छूकर अश्लील शब्दों का प्रयोग और अभद्र भाषा का प्रयोग करता हुआ नजर आ रहा था.

युवक ने विदेशी पर्यटकों के साथ अभद्रता करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. पर्यटक सहायता बल के पुलिस कर्मियों से इस लड़के के बारे में जानकारी जुटाई गई. जानकारी में सामने आया कि यह लड़का आए दिन इसी तरह से महिला पर्यटकों को अश्लील तरीके से छूकर परेशान करता है. पर्यटकों को स्वयं की निर्धारित दुकानों से सामान खरीदने का दबाव डालता है.

इसे भी पढ़ें- विदेशी पर्यटक महिला पर आवारा सांड ने किया हमला, सींग से उठाकर पटका

जमवारामगढ़ से आरोपी गिरफ्तार : जानकारी करने पर सामने आया कि यह वीडियो जमवारामगढ़ के भावपुरा गांव निवासी विनोद मीणा की ओर से अपलोड किया गया था. पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान आरोपी विनोद मीणा की ओर से महिला पर्यटकों को अश्लील तरीके से छूकर अभद्र टिप्पणियां करना और इन सब का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना पाया गया.

आमेर थाना पुलिस ने स्वप्रसंज्ञान लेकर आरोपी विनोद कुमार मीणा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. रविवार को आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी विनोद कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अप्रैल में आमेर घूमने आई विदेशी महिला पर्यटकों का अभद्रता करते हुए वीडियो बनाया था. वीडियो बनाकर विदेशी महिला पर्यटकों पर गंदी टिप्पणियां की थी. विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता के बारे में पुलिस को जानकारी मिली, तो आरोपी विनोद मीणा समेत 3 युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 2 महीने बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसके बाद रविवार रात को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके लिखा कि "आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द सलाखों के पीछे होगा." आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी है कि "विदेशी महिला पर्यटकों को छूकर अभद्र व्यवहार करने वाली वीडियो के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.