झुंझुनू : खानपुर में चार दिन पहले घर में घुसकर महिला की हत्या के मामले के पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी. पुलिस वारदात के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव की तलाश में हरियाणा में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने करीब 100 जगह के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए आरोपी विकास उर्फ कोला को रेवाड़ी में रोहतक बाईपास पुलिया के नीचे से, आरोपी आकाश उर्फ जेडी को अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन से और आरोपी सतीश उर्फ मुसिया को अजमेर में नसीराबाद बाईपास से गिरफ्तार किया है. वहीं, वारदात का मुख्य आरोपी उमेश यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए काफी समय से वारदात की फिराक में था. वह पिता की हत्या के आरोप में कोटपूतली जेल में बंद वेदप्रकाश तक नहीं पंहुच पाया, इसलिए उसने वेदप्रकाश के परिवार को निशाना बनाया. हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव अपने साथियों के साथ 18 सितंबर की शाम को खानपुर में वेदप्रकाश के घर पर पंहुचा. इस दौरान उसने वेदप्रकाश की पत्नी सजना देवी रसोई में काम कर रही थी, उसे गोली मार दी और फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- खानपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, एसपी ने फरार आरोपी पर जारी किया 20 हजार रुपए का इनाम - Jhunjhunu Murder Case
घर में काम रही महिला को मारी गोली : थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन आरोपी फरार हो गए. पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात करने से पहले हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव ने पहले अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पार्टी की थी. उसके बाद गाड़ी में सवार होकर वेदप्रकाश के घर पहुंचे. इस दौरान वह पिठौला निवासी युवक के साथ घर में घुसा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. इस दौरान एक युवक हथियारों के साथ घर के बाहर खड़ा था और दो गाड़ी के पास थे. वारदात के बाद हरियाणा में घुसने पर सभी अलग-अलग हो गए.