ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में पुलिस और किसान आमने-सामने, बैरिकेड तोड़कर बढ़े आगे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - protest of farmers in Hanumangarh

हनुमानगढ़ में पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए. किसान जबरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम स्थल पर जाने का प्रयास कर रहे थे. एसपी राजीव पचार ने कहा कि किसानों ने पीएम के कार्यक्रम में खलल पैदा करने की कोशिश की.

हनुमानगढ़ में पुलिस और किसान आमने-सामने
हनुमानगढ़ में पुलिस और किसान आमने-सामने
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 7:09 PM IST

हनुमानगढ़ में पुलिस और किसान आमने-सामने.

हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान हनुमानगढ़ में किसान आंदोलन के तहत सरकार का विरोध करने के लिए कई किसान रैली के रूप में आयोजन स्थल पर पहुंच गए. किसान जबरन कार्यक्रम स्थल पर जाने का प्रयास कर रहे थे. जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि, एसपी राजीव पचार ने लाठीचार्ज की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा किसानों को समझाकर वहां से हटा दिया गया था.

एसपी राजीव पचार ने कहा कि किसानों ने पीएम के कार्यक्रम में खलल पैदा करने की कोशिश की. आयोजन स्थल पर जाने के लिए बेरीकेड्स तोड़ने का प्रयास किया. किसानों ने पुलिस के जवानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने संयम रखते हुए उनसे समझाइश की. एसपी का कहना है कि किसान संगठनों ने पुलिस-प्रशासन को आश्वासन दिया था कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने क़ानून तोड़ा. क़ानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद

पुलिस ने पहले से ही की थी तैयारी : एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों की एंट्री को लेकर पुलिस को पहले से ही अंदेशा था. इसी के चलते कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए थे. पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया था. कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग व्यवस्था देखकर किसान और उग्र हो गए. देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया.

हनुमानगढ़ में पुलिस और किसान आमने-सामने.

हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान हनुमानगढ़ में किसान आंदोलन के तहत सरकार का विरोध करने के लिए कई किसान रैली के रूप में आयोजन स्थल पर पहुंच गए. किसान जबरन कार्यक्रम स्थल पर जाने का प्रयास कर रहे थे. जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि, एसपी राजीव पचार ने लाठीचार्ज की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा किसानों को समझाकर वहां से हटा दिया गया था.

एसपी राजीव पचार ने कहा कि किसानों ने पीएम के कार्यक्रम में खलल पैदा करने की कोशिश की. आयोजन स्थल पर जाने के लिए बेरीकेड्स तोड़ने का प्रयास किया. किसानों ने पुलिस के जवानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने संयम रखते हुए उनसे समझाइश की. एसपी का कहना है कि किसान संगठनों ने पुलिस-प्रशासन को आश्वासन दिया था कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने क़ानून तोड़ा. क़ानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद

पुलिस ने पहले से ही की थी तैयारी : एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों की एंट्री को लेकर पुलिस को पहले से ही अंदेशा था. इसी के चलते कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए थे. पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया था. कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग व्यवस्था देखकर किसान और उग्र हो गए. देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया.

Last Updated : Feb 16, 2024, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.