ETV Bharat / state

एक्शन में काशीपुर पुलिस, छात्रा पर हमला करने वाले आरोपी के घर पर चलाया बुलडोजर, दिया कड़ा संदेश - Bulldozer on Accused House

Bulldozer Action on Accused House in Kashipur काशीपुर में छात्रा पर हमला करने वाले सिरफिरे के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. आरोपी ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर छात्रा पर पाटल से हमला कर घायल कर दिया था. अभी आरोपी समेत 3 लोग जेल में हैं.

Police Administration Run Bulldozer
सिरफिरे के घर पर चला बुलडोजर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 6:58 PM IST

छात्रा पर हमला करने वाले सिरफिरे के घर पर चला बुलडोजर

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में ट्यूशन जा रही छात्रा पर हमला करने वाले सिरफिरे युवक के घर पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. जहां आरोपी की ओर से अतिक्रमण किए गए हिस्से को ढहा दिया गया. पूरे कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही है. वहीं, छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी अभी जेल में बंद है.

गौर हो कि बीती 12 फरवरी को काशीपुर में रहने वाले फरदीन (पुत्र रिजवान) ने ट्यूशन जा रही अपने मोहल्ले की ही एक छात्रा को प्रपोज किया था, जिस पर उसने मना कर दिया था. एकतरफा प्यार में असफल होने पर फरदीन ने छात्रा पर पाटल से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी फरदीन और उसके साथी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.

पुलिस प्रशासन ने नाप जोख कर मकान पर चलाया बुलडोजर: वहीं, पुलिस ने 8 घंटे के भीतर आरोपी फरदीन और उसके साथी रऊफ को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी फरदीन के पास से एक तमंचा, 32 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे. आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया. इसके बाद मुख्य आरोपी फरदीन के भाई बिलाल को भी पुलिस ने दबोच लिया. उधर, कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस प्रशासन गुरुवार दोपहर मुख्य आरोपी फरदीन के घर पहुंचा और उसके मकान की नाप जोख कर अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोजर चला दिया.

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, जनभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तत्काल एक के बाद एक एक्शन लिया. इसी कड़ी में बुलडोजर की कार्रवाई अमल में लाई गई.

क्या था घटनाक्रम: आरोपी फरदीन ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वो उस लड़की से प्यार करता था और शादी करना चाहता था. लड़की उसको बार-बार रिजेक्ट कर रही थी और लड़की के परिवार वालों ने उसके खिलाफ कई केस भी दर्ज करवाए. इसके बाद उसने फैसला किया कि आखिरी बार लड़की को प्रपोज करेगा और अगर वो नहीं मानी तो उसे मार देगा. आरोपी के इस प्लान में उसका भाई बिलाल, पिता रिजवान, आकिल, अनस, अफरीदी और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे.

फिर बीते सोमवार 12 फरवरी तो आरोपी फरदीन अपने दोस्त रऊफ के साथ रास्ते में लड़की का इंतजार करने लगा. उसके परिवार के बाकी लोग भी दूर खड़े रहे. जब लड़की अपनी बहन के साथ वहां आई तो फरदीन ने उसे फिर प्रपोज किया और लड़की के मना करते ही कमर में छिपाया हुआ पाटल निकालकर लड़की के सिर और हाथ पर वार कर दिया.

लड़की के शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां आ गए. ये देखकर आरोपी फरदीन पाटल लेकर भाग गया और मुरादाबाद चला गया. उसकी तलाश में पुलिस भी मुरादाबाद तक पहुंच गई. ये पता होने पर वो छिपकर काशीपुर लौटा लेकिन पुलिस उसका पीछा करने लगी. ये देखकर वो ढेला पुल से नीचे कूद गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.

फरदीन के साथ उसके दोस्त रऊफ को भी गिरफ्तार किया गया है. लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर फरदीन के पिता रिजवान, मां बेबी, भाई बिलाल, आकिब, अनस, अफरीदी के अलावा कई रिश्तेदारों पर धारा 147, 307, 323, 354, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है. इस सभी की तलाश की जा रही है. आरोपी का भाई भी अब पुलिस गिरफ्त में है.

संबंधित खबरें पढ़ें-

छात्रा पर हमला करने वाले सिरफिरे के घर पर चला बुलडोजर

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में ट्यूशन जा रही छात्रा पर हमला करने वाले सिरफिरे युवक के घर पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. जहां आरोपी की ओर से अतिक्रमण किए गए हिस्से को ढहा दिया गया. पूरे कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही है. वहीं, छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी अभी जेल में बंद है.

गौर हो कि बीती 12 फरवरी को काशीपुर में रहने वाले फरदीन (पुत्र रिजवान) ने ट्यूशन जा रही अपने मोहल्ले की ही एक छात्रा को प्रपोज किया था, जिस पर उसने मना कर दिया था. एकतरफा प्यार में असफल होने पर फरदीन ने छात्रा पर पाटल से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी फरदीन और उसके साथी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.

पुलिस प्रशासन ने नाप जोख कर मकान पर चलाया बुलडोजर: वहीं, पुलिस ने 8 घंटे के भीतर आरोपी फरदीन और उसके साथी रऊफ को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी फरदीन के पास से एक तमंचा, 32 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे. आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया. इसके बाद मुख्य आरोपी फरदीन के भाई बिलाल को भी पुलिस ने दबोच लिया. उधर, कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस प्रशासन गुरुवार दोपहर मुख्य आरोपी फरदीन के घर पहुंचा और उसके मकान की नाप जोख कर अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोजर चला दिया.

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, जनभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तत्काल एक के बाद एक एक्शन लिया. इसी कड़ी में बुलडोजर की कार्रवाई अमल में लाई गई.

क्या था घटनाक्रम: आरोपी फरदीन ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वो उस लड़की से प्यार करता था और शादी करना चाहता था. लड़की उसको बार-बार रिजेक्ट कर रही थी और लड़की के परिवार वालों ने उसके खिलाफ कई केस भी दर्ज करवाए. इसके बाद उसने फैसला किया कि आखिरी बार लड़की को प्रपोज करेगा और अगर वो नहीं मानी तो उसे मार देगा. आरोपी के इस प्लान में उसका भाई बिलाल, पिता रिजवान, आकिल, अनस, अफरीदी और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे.

फिर बीते सोमवार 12 फरवरी तो आरोपी फरदीन अपने दोस्त रऊफ के साथ रास्ते में लड़की का इंतजार करने लगा. उसके परिवार के बाकी लोग भी दूर खड़े रहे. जब लड़की अपनी बहन के साथ वहां आई तो फरदीन ने उसे फिर प्रपोज किया और लड़की के मना करते ही कमर में छिपाया हुआ पाटल निकालकर लड़की के सिर और हाथ पर वार कर दिया.

लड़की के शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां आ गए. ये देखकर आरोपी फरदीन पाटल लेकर भाग गया और मुरादाबाद चला गया. उसकी तलाश में पुलिस भी मुरादाबाद तक पहुंच गई. ये पता होने पर वो छिपकर काशीपुर लौटा लेकिन पुलिस उसका पीछा करने लगी. ये देखकर वो ढेला पुल से नीचे कूद गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.

फरदीन के साथ उसके दोस्त रऊफ को भी गिरफ्तार किया गया है. लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर फरदीन के पिता रिजवान, मां बेबी, भाई बिलाल, आकिब, अनस, अफरीदी के अलावा कई रिश्तेदारों पर धारा 147, 307, 323, 354, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है. इस सभी की तलाश की जा रही है. आरोपी का भाई भी अब पुलिस गिरफ्त में है.

संबंधित खबरें पढ़ें-

Last Updated : Feb 15, 2024, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.