नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस ने अवैध रूप से हो रहे अभ्रक की खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से अभ्रक लदे 4 ट्रैक्टर को जब्त किया है. रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैयाटाड़ पंचायत के चटकारी गांव स्थित शारदा अभ्रक माइंस के आसपास से रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने नेतृत्व में अधिकारियों ने छापेमारी की. अभ्रक का अवैध खनन करके परिवहन कर मार्केट में बेचने के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस ने गुरुवार की रात्रि छापेमारी कर जब्त किया. वहीं हालांकि अंधेरे के फायदा उठाकर खनन माफिया भागने में सफल रहे.
नवादा में चार ट्रैक्टर अभ्रक जब्त: थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया है कि "शारदा माइंस के आसपास इलाके में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना के आलोक में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अभ्रक लोड करते हुए चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है." वहीं उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अभ्रक खनन कर रहे माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
तीन साल पहले बड़े पैमाने पर होता था धंधा: बताते चले की सवैयाटाड़ पंचायत के जंगली इलाके में अभ्रक का अवैध खनन का खेल आज से तीन साल पहले बड़े पैमाने पर किया जाता था. लेकिन वन विभाग की दबिश और पुलिस की पेट्रोलिंग की वजह से यह धंधा पूरी तरह से ठप हो गया है. लेकिन पुराने खनन माफिया सरफराज आज भी मजदूरों से और रात के अंधेरे में मशीन लगाकर वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर बड़े सफाई से कम कर लाखों रुपए का अभ्रक मार्केट में ले जाकर बेचा रहा हैं.
ये भी पढ़ें-नवादा में अवैध अभ्रक की खदान धंसी, एक की मौत