ETV Bharat / state

गिरोह का भंडाफोड़ : नाबालिग लड़कियों की शादी के नाम खरीद-फरोख्त पर कार्रवाई, महिला-पुरुष गिरफ्तार - Minor Girls Marriage

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 10:27 PM IST

Man Woman of Bihar Arrested, दूसरे राज्यों से नाबालिग लड़कियों की शादी के नाम खरीद-फरोख्त पर कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बिहार के महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है.

Child Welfare Committee
बाल कल्याण समिति, कोटा (ETV Bharat File Photo)

कोटा. बिहार व अन्य राज्यों से गरीब परिवार की लड़कियों की खरीद कर कोटा में शादी के नाम बेचने के मामले का भंडाफोड़ सिटी पुलिस ने किया है. इस संबंध में बाल कल्याण समिति ने शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया है. इस मामले में बिहार निवासी दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं. ये गिरोह सैंकड़ों नाबालिग बालिकाओं की खरीद-फरोख्त कर शादियां करा चुका है.

उद्योग नगर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 15 मई को ई-मेल के जरिए बाल कल्याण समिति ने नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग के बाद मिली शिकायत प्रेषित की थी. इस पर धारा 363, 366A, 370, 370, 342 आईपीसी, 81, 84 जेजे एक्ट पर एफआईआर दर्ज की थी. इसकी जांच में सामने आया कि बिहार व अन्य स्टेट से गरीब नाबालिग लड़कियों को 20 से 30 हजार रुपये में खरीद कर कोटा में बेचा जा रहा था. जिसमें दो-ढाई लाख रुपये लिए जाते थे.

पढ़ें : बानसूर में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - Attempt Of Rape With 8 Year Old

ये लोग कोटा व आसपास के अन्य जिलों में इनके बाल विवाह करवा देते थे. इस मामले में एक आरोपी महिला को पहले पकड़ लिया गया था, लेकिन पटना के कुछ आरोपी भाग गए थे. पुलिस टीम इनके पीछे लगी हुई थी. ऐसे में झारखंड के बोकारो की महिला और कोटा के बोरखेड़ा आस्था नगर निवासी 42 वर्षीय देवकीन्दन पुत्र भगवान दास महाजन को गिरफ्तार किया है. महिला एक दर्जन से ज्यादा बालिकाओं की खरीद-फरोख्त कर शादी करा चुकी है.

कोटा. बिहार व अन्य राज्यों से गरीब परिवार की लड़कियों की खरीद कर कोटा में शादी के नाम बेचने के मामले का भंडाफोड़ सिटी पुलिस ने किया है. इस संबंध में बाल कल्याण समिति ने शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया है. इस मामले में बिहार निवासी दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं. ये गिरोह सैंकड़ों नाबालिग बालिकाओं की खरीद-फरोख्त कर शादियां करा चुका है.

उद्योग नगर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 15 मई को ई-मेल के जरिए बाल कल्याण समिति ने नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग के बाद मिली शिकायत प्रेषित की थी. इस पर धारा 363, 366A, 370, 370, 342 आईपीसी, 81, 84 जेजे एक्ट पर एफआईआर दर्ज की थी. इसकी जांच में सामने आया कि बिहार व अन्य स्टेट से गरीब नाबालिग लड़कियों को 20 से 30 हजार रुपये में खरीद कर कोटा में बेचा जा रहा था. जिसमें दो-ढाई लाख रुपये लिए जाते थे.

पढ़ें : बानसूर में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - Attempt Of Rape With 8 Year Old

ये लोग कोटा व आसपास के अन्य जिलों में इनके बाल विवाह करवा देते थे. इस मामले में एक आरोपी महिला को पहले पकड़ लिया गया था, लेकिन पटना के कुछ आरोपी भाग गए थे. पुलिस टीम इनके पीछे लगी हुई थी. ऐसे में झारखंड के बोकारो की महिला और कोटा के बोरखेड़ा आस्था नगर निवासी 42 वर्षीय देवकीन्दन पुत्र भगवान दास महाजन को गिरफ्तार किया है. महिला एक दर्जन से ज्यादा बालिकाओं की खरीद-फरोख्त कर शादी करा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.