जयपुर. शहर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में बीती देर रात पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जवाहर सर्किल थाना इलाके के मालवीय नगर सेक्टर 11 में देर रात 32 जुआरियों को पकड़ा गया है. जुआरियों के कब्जे से 17 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है. पुलिस ने मौके से नोट गिरने की मशीन भी बरामद की है. इस मशीन से सारे नोटों की गिनती भी की गई. डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के मुताबिक जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस की ओर से लगातार अभियान चला कर भी अपराधी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमें लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि बीती देर रात जवाहर सर्किल इलाके में जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. 32 जुआरियों को पड़कर उनके कब्जे से 17 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है. इसके साथ ही 35 से ज्यादा मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. मौके से नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है.
पढ़ें: जयपुर पुलिस ने 996 बदमाशों के घरों में दी दबिश, 393 बदमाश गिरफ्तार
एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया को बीती रात सूचना मिली थी कि मालवीय नगर के सेक्टर 11 में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में खेला जा रहा है. सूचना के बाद डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग के आसपास घेराबंदी करके दबिश दी. पुलिस को देखकर जुआरियों में हड़कंप मच गया. पुलिस को देखकर जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके 32 जुआरियों को दबोच लिया. जुआरियों के पास करीब 17 लाख रुपए नगदी बरामद हुई. सभी जुआरी जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं .