ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने अजमेर को दी बड़ी सौगात, 500 करोड़ रुपए से बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

पीएम मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके तहत अजमेर में 500 करोड़ रुपए की लागत से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा. वहीं, सवाईमाधोपुर में भी खेड़ा अंदरपास, ओवर ब्रिज का शिलान्यास हुआ.

Flyovers and underpasses in Ajmer
Flyovers and underpasses in Ajmer
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 5:12 PM IST

पीएम मोदी ने अजमेर को दी बड़ी सौगात

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर रेल मंडल में 5 रेलवे स्टेशन और 17 फ्लाईओवर, अंडरपास का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण सोमवार को किया गया. इस अवसर पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अजमेर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण के साथ ही यहां विश्व स्तरीय सुविधा भी रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी, यानी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार किया जाएगा. वहीं, सवाई माधोपुर में भी आयोजित कार्यक्रम के दौरान खेड़ा अंदरपास, ओवर ब्रिज का शिलान्यास हुआ.

सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुआ है. देश में 554 रेलवे स्टेशन के निर्माण और विकास के अलावा 1500 से ज्यादा आरओबी और अंडरपास बनाए जाएंगे. पीएम मोदी ने सोमवार को विकसित भारत की नींव रखी है. इनमें अजमेर रेल मंडल के पांच स्टेशनों और 17 आरोबी औप अंडरपास,सब-वे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अजमेर रेल मंडल में ब्यावर, फतहनगर, जवाई बांध, रानी और सोमेश्वर स्टेशन शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की राजस्थान को सौगात, 21 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों सहित 112 फ्लाईओवर व अंडरपास किया उद्घाटन व शिलान्यास

उन्होंने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा रहेगी. साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांग जनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर सिगनेज, प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर और 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास होगा.

अजमेर में बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन : सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन व्यस्ततम रेलवे स्टेशन है. अजमेर रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है. लगभग 500 करोड़ की लागत से पुराने इमारत को हटाकर यहां 10 मंजिला रेलवे स्टेशन की इमारत बनेगी. आगामी 50 वर्षों तक की अवधि को ध्यान में रखते हुए अजमेर रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा. यहां आठ प्लेटफार्म बनेंगे. इसके अलावा अजमेर में दो आरोबी 110 करोड़ की लागत से मिलेगी.

सवाई माधोपुर में भी कार्यक्रम

3 साल में बनकर तैयार होगा रेलवे स्टेशन : कार्यक्रम में शामिल विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश और प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर को पहले स्मार्ट सिटी की सौगात दी थी और अब वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्षों में अजमेर में विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन का फायदा अजमेर आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलने लगेगा.

पढ़ें. सीएम भजनलाल का सादगीपूर्ण व्यवहार, आम जनता के बीच थड़ी पर बैठकर पी चाय

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल, अजमेर नगर निगम मेयर ब्रज लता हाडा समेत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल रहे. कार्यक्रम में अजमेर डीआरएम राजीव धनखड़ ने अजमेर रेल मंडल के पांचों रेलवे स्टेशन के लिए होने जा विकास कार्यों और लागत के बारे में जानकारी दी. डीआरएम धनखड़ ने कहा कि रेलवे स्टेशनों का विकास आगामी 50 वर्ष की आबादी को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है.

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया लोकार्पण-शिलान्यास : सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के खेरदा में खेरदा फाटक पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यकर्म में मौजूद कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि लोगों को रेलवे लाइन को पार करने में दिक्कत होती थी, जिसका समाधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खेड़ा अंदरपास ओवर ब्रिज का शिलान्यास हुआ. इसके बाद खेड़ा के लोगों को रेल लाइन पार करने के लिए सुविधा मिल सकेगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की की ओर है. सवाई माधोपुर से जयपुर जाने के लिए ट्रेन में इंजन बदलना पड़ता था. 165 करोड़ की लागत से सवाई माधोपुर से जयपुर तक इलेक्ट्रिक लाइन होने के बाद इंजन बदलना बंद हुआ और अब 1200 करोड़ की लागत से दोहरीकरण का कार्य भी सुचारू होगा. इसके टेंडर जारी हो चुके हैं. दोहरीकरण बाद अब आमजन को इसकी भी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

पीएम मोदी ने अजमेर को दी बड़ी सौगात

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर रेल मंडल में 5 रेलवे स्टेशन और 17 फ्लाईओवर, अंडरपास का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण सोमवार को किया गया. इस अवसर पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अजमेर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण के साथ ही यहां विश्व स्तरीय सुविधा भी रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी, यानी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार किया जाएगा. वहीं, सवाई माधोपुर में भी आयोजित कार्यक्रम के दौरान खेड़ा अंदरपास, ओवर ब्रिज का शिलान्यास हुआ.

सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुआ है. देश में 554 रेलवे स्टेशन के निर्माण और विकास के अलावा 1500 से ज्यादा आरओबी और अंडरपास बनाए जाएंगे. पीएम मोदी ने सोमवार को विकसित भारत की नींव रखी है. इनमें अजमेर रेल मंडल के पांच स्टेशनों और 17 आरोबी औप अंडरपास,सब-वे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अजमेर रेल मंडल में ब्यावर, फतहनगर, जवाई बांध, रानी और सोमेश्वर स्टेशन शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की राजस्थान को सौगात, 21 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों सहित 112 फ्लाईओवर व अंडरपास किया उद्घाटन व शिलान्यास

उन्होंने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा रहेगी. साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांग जनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर सिगनेज, प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर और 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास होगा.

अजमेर में बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन : सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन व्यस्ततम रेलवे स्टेशन है. अजमेर रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है. लगभग 500 करोड़ की लागत से पुराने इमारत को हटाकर यहां 10 मंजिला रेलवे स्टेशन की इमारत बनेगी. आगामी 50 वर्षों तक की अवधि को ध्यान में रखते हुए अजमेर रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा. यहां आठ प्लेटफार्म बनेंगे. इसके अलावा अजमेर में दो आरोबी 110 करोड़ की लागत से मिलेगी.

सवाई माधोपुर में भी कार्यक्रम

3 साल में बनकर तैयार होगा रेलवे स्टेशन : कार्यक्रम में शामिल विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश और प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर को पहले स्मार्ट सिटी की सौगात दी थी और अब वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्षों में अजमेर में विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन का फायदा अजमेर आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलने लगेगा.

पढ़ें. सीएम भजनलाल का सादगीपूर्ण व्यवहार, आम जनता के बीच थड़ी पर बैठकर पी चाय

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल, अजमेर नगर निगम मेयर ब्रज लता हाडा समेत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल रहे. कार्यक्रम में अजमेर डीआरएम राजीव धनखड़ ने अजमेर रेल मंडल के पांचों रेलवे स्टेशन के लिए होने जा विकास कार्यों और लागत के बारे में जानकारी दी. डीआरएम धनखड़ ने कहा कि रेलवे स्टेशनों का विकास आगामी 50 वर्ष की आबादी को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है.

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया लोकार्पण-शिलान्यास : सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के खेरदा में खेरदा फाटक पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यकर्म में मौजूद कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि लोगों को रेलवे लाइन को पार करने में दिक्कत होती थी, जिसका समाधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खेड़ा अंदरपास ओवर ब्रिज का शिलान्यास हुआ. इसके बाद खेड़ा के लोगों को रेल लाइन पार करने के लिए सुविधा मिल सकेगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की की ओर है. सवाई माधोपुर से जयपुर जाने के लिए ट्रेन में इंजन बदलना पड़ता था. 165 करोड़ की लागत से सवाई माधोपुर से जयपुर तक इलेक्ट्रिक लाइन होने के बाद इंजन बदलना बंद हुआ और अब 1200 करोड़ की लागत से दोहरीकरण का कार्य भी सुचारू होगा. इसके टेंडर जारी हो चुके हैं. दोहरीकरण बाद अब आमजन को इसकी भी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

Last Updated : Feb 26, 2024, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.