पटना: बिहार में आज लोकसभा की 5 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया और मुंगेर के दौरे पर हैं. अररिया के फारबिसगंज में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जनता को लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आएगी तो वह आपके घर की संपत्ति और गहनों को खास वर्ग के लोगों को बांट देगी. इसलिए आप एनडीए को चुनिये. आपको बताएं कि लोकसभा चुनाव के लिए पीएम का बिहार में यह चौथा चुनावी दौरा है. इससे पहले वह 3 जगहों पर कुल 4 रैलियां कर चुके हैं. 4 अप्रैल को सबसे पहले उन्होंने जमुई में सभा की थी. उसके बाद नवादा में 7 अप्रैल को जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद 16 अप्रैल को गया और पूर्णिया में भी उनकी सभा हुई थी.
कांग्रेस पर जनता को लूटने का आरोप: पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आज देश में राजनीति की दो मुख्य धाराएं बन गई हैं. एक धारा BJP और NDA की है, जिसका मकसद है देश के लोगों को सशक्त करना, हर लाभार्थी के दरवाजे तक खुद जाकर उसे लाभ पहुंचाना. इसके विपरीत एक और धारा है कांग्रेस और आरजेडी की. इंडी गठबंधन वालों का मकसद है, देश के लोगों से छीनना, उन्हें तरसा कर रखना और अपनी तिजोरी भरना.'
आरजेडी-कांग्रेस पर हमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, 'आरजेडी और कांग्रेस के इंडी गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की परवाह है. ये वो लोग हैं, जिन्होंने दशकों तक बैलेट पेपर के बहाने लोगों का, गरीबों का अधिकार छीना. पोलिंग बूथ लूट लिए जाते थे, बैलेट पेपर लूट लिए जाते थे.
"कांग्रेस और आरजेडी आपका हक छीनने की प्रव्रत्ति से बाज नहीं आ रहे हैं. अब कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण का हक छीनने की बहुत गहरी साजिश रची है. देश के संविधान ने साफ-साफ कहा है कि भारत में धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता लेकिन, कांग्रेस पूरे देश में धर्म आधारित आरक्षण के लिए जोर लगा रही है. कांग्रेस चाहती है कि उसका कर्नाटक का आरक्षण मॉडल पूरे देश में लागू हो."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
अररिया में बीजेपी कैंडिडेट के लिए मांगा वोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया जिले के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह के लिए वोट मांगा. सीमांचल की इस मुस्लिम बहुल सीट पर आरजेडी ने पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम को टिकट दिया है. 2019 में इस सीट पर प्रदीप सिंह ने आरजेडी कैंडिडेट सरफराज आलम को हराया था.
मुंगेर में सीएम भी होंगे साथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंगेर की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. 16 अप्रैल को जब प्रधानमंत्री की सभा हुई थी तो उसमें नीतीश कुमार दोनों में से किसी भी चुनावी सभा में शामिल नहीं हुए थे. उसको लेकर कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई थी. विपक्ष की ओर से निशाना भी साधा गया था लेकिन आज प्रधानमंत्री की एक सभा में मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे पीएम: मुंगेर में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री आज उनके लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस सीट पर ललन सिंह का मुकाबला बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी से है. 2019 में जेडीयू उम्मीदवार ने कांग्रेस कैंडिडेट और पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराया था.
ये भी पढ़ें: