ETV Bharat / state

फरीदाबाद में अंत्योदय वर्ग के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे पीएम मोदी, डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक - PM Modi Antyodaya community

PM Modi Interact With Antyodaya Community: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मार्च को अंत्योदय वर्ग के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे.

PM Modi Interact With Antyodaya Community
PM Modi Interact With Antyodaya Community
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 12, 2024, 7:02 AM IST

फरीदाबाद: 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे अंत्योदय वर्ग के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. ये जानकारी फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 13 मार्च की शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय वर्ग के लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव बातचीत करेंगे. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंत्योदय वर्ग के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अंत्योदय योजना के माध्यम से उन परिवारों को चिन्हित कर रोजगार दिया गया. जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपए से कम थी. उन परिवारों को पहले चरण में चिन्हित करके स्वयं रोजगार दिया गया. अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए शिविरों के जरिए पहचान दी गई. अब जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन परिवारों के साथ बातचीत करेंगे.

पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस की तैयारी पुख्ता करने के निर्देश दिए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों से इन दिनों बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में 13 मार्च को प्रधानमंत्री अपने कार्यालय से वीडियो कॉल के जरिए फरीदाबाद के लोगों से बातचीत करेंगे. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है.

फरीदाबाद: 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे अंत्योदय वर्ग के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. ये जानकारी फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 13 मार्च की शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय वर्ग के लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव बातचीत करेंगे. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंत्योदय वर्ग के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अंत्योदय योजना के माध्यम से उन परिवारों को चिन्हित कर रोजगार दिया गया. जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपए से कम थी. उन परिवारों को पहले चरण में चिन्हित करके स्वयं रोजगार दिया गया. अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए शिविरों के जरिए पहचान दी गई. अब जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन परिवारों के साथ बातचीत करेंगे.

पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस की तैयारी पुख्ता करने के निर्देश दिए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों से इन दिनों बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में 13 मार्च को प्रधानमंत्री अपने कार्यालय से वीडियो कॉल के जरिए फरीदाबाद के लोगों से बातचीत करेंगे. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दी द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात, कहा- नहीं देखता मामूली सपने, विपक्ष पर भी जमकर वार

ये भी पढ़ें- देश में CAA लागू होने की टाइमिंग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, BJP ने कहा-जनता देगी जवाब, सीमा हैदर ने जताई खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.