फरीदाबाद: 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे अंत्योदय वर्ग के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. ये जानकारी फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 13 मार्च की शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय वर्ग के लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव बातचीत करेंगे. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंत्योदय वर्ग के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अंत्योदय योजना के माध्यम से उन परिवारों को चिन्हित कर रोजगार दिया गया. जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपए से कम थी. उन परिवारों को पहले चरण में चिन्हित करके स्वयं रोजगार दिया गया. अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए शिविरों के जरिए पहचान दी गई. अब जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन परिवारों के साथ बातचीत करेंगे.
पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस की तैयारी पुख्ता करने के निर्देश दिए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों से इन दिनों बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में 13 मार्च को प्रधानमंत्री अपने कार्यालय से वीडियो कॉल के जरिए फरीदाबाद के लोगों से बातचीत करेंगे. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है.