ETV Bharat / state

पीएम मोदी वाराणसी दौरा, शहर में 2 दिन नहीं कटेगी बिजली, सड़कों पर नहीं नजर आएंगे गड्ढे - वाराणसी पीएम मोदी

काशी में 22 फरवरी को पीएम मोदी (PM Modi Varanasi visit) दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे के लेकर शहर में खास तैयारियां की जा रहीं हैं. मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक ली. इसमें कई दिशा-निर्देश दिए.

पेि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 6:42 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बनारस में प्रदेश के आला अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है. एसपीजी की टीम लगातार सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रही है. मंगलवार को एसपीजी की टीम ने वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण करा दिया. चप्पे चप्पे की निगरानी करते हुए पूरा सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है. प्रदेश के मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा ने तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की. दो दिन शहर को बिजली कटौती से दूर रहने के निर्देश दिए. इसके अलावा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की बात कही.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी विभागों को अपनी तैयारी करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने स्वास्थ विभाग व बिजली व्यवस्था को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहते हुए कोई भी पावर कट न होने देने की बात कही. नगर निगम को पूरे शहर के साथ सभी चिन्हित प्रमुख स्थलों पर सफाई की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा. सड़क पर घूम रहे पशुओं को गौशाला में पहुंचाने के लिए निर्देशित किया. ड्यूटी के दौरान सभी लोग लंच बॉक्स तथा पानी बोतल को उचित जगह पर ही कूड़े बॉक्स में ही डालना सुनिश्चत करेंगे.

मुख्य सचिव द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन का भी निर्देश दिया गया. पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने पीपीटी के जरिये मुख्य सचिव और डीजीपी को पुलिस प्रशासन की तरफ से की गई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल आवंटन भी मिल चुका है. मुख्य सचिव ने रविदास मंदिर परिक्षेत्र के आसपास के सभी घरों का पूरा सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया.

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के दौरान उनके द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए नगर आयुक्त को दो टीमें बनाते हुए कचहरी से एयरपोर्ट, कचहरी से बीएचयू की पूरी साफ-सफाई करते हुए सभी स्पाइरल लाइटिंग को पूरी तरह दुरुस्त करने, डिवाइडर दुरुस्त, पेंटिंग कराने तथा सीर स्थित क्षेत्र में मकानों की व्हाइटवाश, पेंटिंग के कार्यों को पूरा कराने के लिए कहा.

मंडलायुक्त ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को सीर गोवर्धन क्षेत्र और आसपास कराये जा रहे कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देशित किया. सड़क, रोड पेंटिंग, पार्कों की उचित साफ-सफाई व सजावट के लिए निर्देशित किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी की रात 9:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से सीधे बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस तक जाएंगे.

लगभग 20 किलोमीटर के उनके रोड मैप पर पूरी तरह से कार्यकर्ता पीएम के स्वागत के लिए तैयार रहेंगे. एयरपोर्ट के बाहर से लेकर गेस्ट हाउस का हर जगह उनका स्वागत जय श्री राम के नारों के साथ होगा. उन्होंने बताया कि विधानसभा वार्ड तैयारी की गई है. स्वागत किया जाएगा वहीं भाजपा ने स्वच्छता अभियान भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पेपर लीक को बनाया मुद्दा, कहा- हमारी सरकार में ऐसी कार्रवाई होगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बनारस में प्रदेश के आला अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है. एसपीजी की टीम लगातार सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रही है. मंगलवार को एसपीजी की टीम ने वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण करा दिया. चप्पे चप्पे की निगरानी करते हुए पूरा सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है. प्रदेश के मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा ने तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की. दो दिन शहर को बिजली कटौती से दूर रहने के निर्देश दिए. इसके अलावा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की बात कही.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी विभागों को अपनी तैयारी करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने स्वास्थ विभाग व बिजली व्यवस्था को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहते हुए कोई भी पावर कट न होने देने की बात कही. नगर निगम को पूरे शहर के साथ सभी चिन्हित प्रमुख स्थलों पर सफाई की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा. सड़क पर घूम रहे पशुओं को गौशाला में पहुंचाने के लिए निर्देशित किया. ड्यूटी के दौरान सभी लोग लंच बॉक्स तथा पानी बोतल को उचित जगह पर ही कूड़े बॉक्स में ही डालना सुनिश्चत करेंगे.

मुख्य सचिव द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन का भी निर्देश दिया गया. पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने पीपीटी के जरिये मुख्य सचिव और डीजीपी को पुलिस प्रशासन की तरफ से की गई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल आवंटन भी मिल चुका है. मुख्य सचिव ने रविदास मंदिर परिक्षेत्र के आसपास के सभी घरों का पूरा सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया.

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के दौरान उनके द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए नगर आयुक्त को दो टीमें बनाते हुए कचहरी से एयरपोर्ट, कचहरी से बीएचयू की पूरी साफ-सफाई करते हुए सभी स्पाइरल लाइटिंग को पूरी तरह दुरुस्त करने, डिवाइडर दुरुस्त, पेंटिंग कराने तथा सीर स्थित क्षेत्र में मकानों की व्हाइटवाश, पेंटिंग के कार्यों को पूरा कराने के लिए कहा.

मंडलायुक्त ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को सीर गोवर्धन क्षेत्र और आसपास कराये जा रहे कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देशित किया. सड़क, रोड पेंटिंग, पार्कों की उचित साफ-सफाई व सजावट के लिए निर्देशित किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी की रात 9:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से सीधे बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस तक जाएंगे.

लगभग 20 किलोमीटर के उनके रोड मैप पर पूरी तरह से कार्यकर्ता पीएम के स्वागत के लिए तैयार रहेंगे. एयरपोर्ट के बाहर से लेकर गेस्ट हाउस का हर जगह उनका स्वागत जय श्री राम के नारों के साथ होगा. उन्होंने बताया कि विधानसभा वार्ड तैयारी की गई है. स्वागत किया जाएगा वहीं भाजपा ने स्वच्छता अभियान भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पेपर लीक को बनाया मुद्दा, कहा- हमारी सरकार में ऐसी कार्रवाई होगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.