नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को होने वाले चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के बाद अब वेस्ट दिल्ली के द्वारका में 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनावी रैली होने जा रही है. इस रैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट है. ट्रैफिक पुलिस ने रैली में वीवीआईपी मूवमेंट का हवाला देते हुए यातायात संबंधी एडवाइडजरी जारी की है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाजरी के मुताबिक, बुधवार को द्वारका के सेक्टर-14 स्थित डीडीए पार्क (विपरित वेगास मॉल) में बड़ी राजनीति रैली होगी. रैली का समय सायं 6 बजे निर्धारित है, जिसमें वीवीआईपी की आवाजाही के अलावा बड़ी संख्या में लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है. इसके चलते कई रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. इसके चलते जरूरत पड़ने पर कई रूट को डायवर्ट किया जा सकता है. इससे लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है.
इन रूटों पर शाम में ना जाने की सलाहः ट्रैफिक एडवाजरी के अनुसार, इस्कॉन चौक, सेक्टर-13 द्वारका, गोल्फ कोर्स पर डीएक्सआर टी- प्वाइंट, कारगिल चौक, सेक्टर-18 द्वारका, सेक्टर-16बी क्रॉसिंग, शनि बाजार से लेकर क्रासिंग, सेक्टर-16बी द्वारका, ओम अपार्टमेंट चौक, सेक्टर-14 द्वारका, एनएसयूटी टी-प्वाइंट, द्वारका मोड और राजापुरी क्रॉसिंग के प्वाइंट को डॉयवर्ट किया जाएगा. इसके चलते इन रूट का प्रयोग करने वाले लोगों का सलाह दी जाती है कि शाम के वक्त इन सड़कों पर जाने से बचें. इससे किसी तरह की परेशानी उठाने से बचा जा सकें.
इसके अलावा कई अन्य सड़कों पर भी जाने से बचने की सलाह दी गई है. इनमें रोड नं. 201 द्वारका, सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग से द्वारका मोड, सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग से रेडिशन ब्लू होटल से डीएक्सआर टी-प्वाइंट गोल्फ कोर्स रोड, एनएसयूटी टी-प्वाइंट से वेगास मॉल से पीपल चौक तक, सेक्टर-16बी क्रॉसिंग गोल्फ कोर्स रोड से धूलसराय चौक और रोड नंबर 205 और रोड संख्या 210 द्वारका प्रमुख रूप से शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पांचवे चरण के लिए AAP ने कसी कमर, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आधा दर्जन जनसभाएं
ट्रैफिक नियम पालन करने की अपीलः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इन उपर्युक्त सड़कों पर लोगों को जाने से बचने की सलाह दी है. साथ ही आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स जाने वाले यात्रियों से भी खास आग्रह किया है कि वो अपनी यात्रा का प्लान बनाते वक्त समय सीमा को लेकर पूरी एहतियात बरते. यातायात पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वो पूरे धैर्य के साथ ट्रैफिक संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें.
द्वारका के जरिए 4 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए 22 मई को विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. उनमें वेस्ट, नॉर्थ वेस्ट (एससी), नई दिल्ली और साउथ दिल्ली लोकसभा सीट प्रमुख रूप से शामिल हैं. बीजेपी ने वेस्ट से कमलजीत सहरावत, नार्थ वेस्ट से योगेंद्र चांदोलिया, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज और साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग से पहले क्या जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, बेल या जेल पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला आज -