ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने श्रीगंगानगर की रचना से किया संवाद, स्वामित्व योजना के तहत पट्टे मिलने पर खिले लाभार्थियों के चेहरे - PM MODI CONVERSATION WITH RACHANA

स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों से संवाद के दौरान श्रीगंगानगर की रचना से भी बातचीत की.

स्वामित्व योजना के तहत पट्टे
पीएम मोदी ने श्रीगंगानगर की रचना से किया संवाद (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 4:57 PM IST

श्रीगंगानगर : भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित किया और उनसे संवाद किया. पीएम मोदी ने श्रीगंगानगर जिले की एक लाभार्थी रचना से भी बात की. जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का प्रसारण हनुमानगढ़ रोड स्थित ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ. स्वामित्व योजना के तहत पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया.

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर उपखंड के गांव 23 बीबी की लाभार्थी रचना पत्नी नरेश से संवाद किया. रचना ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से एक छोटे से मकान में रह रही थी, लेकिन स्वामित्व का कोई दस्तावेज नहीं था. उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे मालिकाना हक मिलेगा. स्वामित्व योजना के तहत उसे कार्ड मिला, जिससे उसने लोन लेकर अपनी आजीविका में सुधार किया. दुकान के रूप में स्वरोजगार पाकर वह आत्मनिर्भर बनी और अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने का सपना साकार किया.

लाभार्थियों को पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण
लाभार्थियों को पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण (ETV Bharat Sriganganagar)

इसे भी पढ़ें- झालावाड़ में 350 घुमंतू परिवार बने अपने घर के मालिक, पट्टे पाकर खिले चेहरे - Nomadic Families Lease Letter

सरकार का जताया आभार : संवाद के दौरान रचना ने यह भी बताया कि स्वामित्व योजना के साथ-साथ उसे एसबीएम, मुद्रा लोन योजना, मनरेगा और राजीविका का भी लाभ मिला है. आयुष्मान कार्ड योजना से उसके परिवार को लाभ हुआ है, जिससे सभी परिजन खुश हैं. विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने पर रचना ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जताई. कार्यक्रम के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, जिला कलेक्टर डॉ. मंजू, डीआईजी गौरव यादव और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य अतिथियों ने लाभार्थियों को पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया.

स्वामित्व कार्ड
भीलवाड़ा में डिप्टी सीएम बैरवा ने बांटे स्वामित्व कार्ड (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा में आज स्वामित्व योजना के तहत 24,571 पात्र लाभार्थियों को आवास के पटे और स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए. जिले के नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, और जिला कलेक्टर नमित मेहता उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के बाद डॉ. बैरवा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को स्वामित्व के अधिकार मिलेंगे, जिससे संपत्तियों का मूल्यांकन, बैंक ऋण और विवादों में कमी आएगी. कार्यक्रम में 200 लाभार्थियों को पट्टे भौतिक रूप से दिए गए.

बाड़मेर में 10 हजार ग्रामीणों को पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल : वहीं, बाड़मेर जिले में शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत 10 हजार ग्रामीणों को पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने इस दौरान कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीणों के लिए सौगात साबित हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन की पीड़ा को समझते हुए आमजन को अपने घर का पक्का कानूनी दस्तावेज पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल उपलब्ध कराने की अभिनव पहल की है.

श्रीगंगानगर : भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित किया और उनसे संवाद किया. पीएम मोदी ने श्रीगंगानगर जिले की एक लाभार्थी रचना से भी बात की. जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का प्रसारण हनुमानगढ़ रोड स्थित ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ. स्वामित्व योजना के तहत पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया.

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर उपखंड के गांव 23 बीबी की लाभार्थी रचना पत्नी नरेश से संवाद किया. रचना ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से एक छोटे से मकान में रह रही थी, लेकिन स्वामित्व का कोई दस्तावेज नहीं था. उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे मालिकाना हक मिलेगा. स्वामित्व योजना के तहत उसे कार्ड मिला, जिससे उसने लोन लेकर अपनी आजीविका में सुधार किया. दुकान के रूप में स्वरोजगार पाकर वह आत्मनिर्भर बनी और अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने का सपना साकार किया.

लाभार्थियों को पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण
लाभार्थियों को पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण (ETV Bharat Sriganganagar)

इसे भी पढ़ें- झालावाड़ में 350 घुमंतू परिवार बने अपने घर के मालिक, पट्टे पाकर खिले चेहरे - Nomadic Families Lease Letter

सरकार का जताया आभार : संवाद के दौरान रचना ने यह भी बताया कि स्वामित्व योजना के साथ-साथ उसे एसबीएम, मुद्रा लोन योजना, मनरेगा और राजीविका का भी लाभ मिला है. आयुष्मान कार्ड योजना से उसके परिवार को लाभ हुआ है, जिससे सभी परिजन खुश हैं. विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने पर रचना ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जताई. कार्यक्रम के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, जिला कलेक्टर डॉ. मंजू, डीआईजी गौरव यादव और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य अतिथियों ने लाभार्थियों को पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया.

स्वामित्व कार्ड
भीलवाड़ा में डिप्टी सीएम बैरवा ने बांटे स्वामित्व कार्ड (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा में आज स्वामित्व योजना के तहत 24,571 पात्र लाभार्थियों को आवास के पटे और स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए. जिले के नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, और जिला कलेक्टर नमित मेहता उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के बाद डॉ. बैरवा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को स्वामित्व के अधिकार मिलेंगे, जिससे संपत्तियों का मूल्यांकन, बैंक ऋण और विवादों में कमी आएगी. कार्यक्रम में 200 लाभार्थियों को पट्टे भौतिक रूप से दिए गए.

बाड़मेर में 10 हजार ग्रामीणों को पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल : वहीं, बाड़मेर जिले में शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत 10 हजार ग्रामीणों को पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने इस दौरान कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीणों के लिए सौगात साबित हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन की पीड़ा को समझते हुए आमजन को अपने घर का पक्का कानूनी दस्तावेज पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल उपलब्ध कराने की अभिनव पहल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.