पटना: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की पिछले दिनों हत्या हो गयी थी. अपराधियों ने बुरी तरह से काटकर उनकी हत्या कर दी थी. हत्या की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से परिवार से शोक संवेदना प्रकट की.
पीएम मोदी ने जताया दुख: प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर कहा कि 'परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पिता से मिलने वाला मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी निधि होती है. उनके निधन से आपके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.' पीएम का पत्र गुरुवार को डाक के माध्यम से परिजन को प्राप्त हुआ.
नीतीश कुमार ने प्रकट की शोक संवेदना: इससे पहले 16 जुलाई को ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया था. जिसमें नीतीश कुमार ने जीतन सहनी की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी थी.
दरभंगा स्थित आवास में जीतन सहनी की हत्या: बता दें कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की रात को दरभंगा स्थित उनके आवास पर निर्मम हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह घर में लाश मिलने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या की घटना के बाद राजनीतिक दिग्गजों ने शोककुल परिवार के प्रति संवेदना जतायी और हत्यारों को फौरन पकड़ने की मांग हो रही है.
16 जुलाई की हुई थी हत्याः बता दें कि 16 जुलाई को दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी के पिता की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या की थी. हत्या की घटना के बाद बिहार में जमकर बवाल हुआ था अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
इसे भी पढ़े- CM नीतीश ने की मुकेश सहनी से फोन पर बात, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा - Mukesh Sahani Father Murder