फर्रुखाबाद: पीएम सम्मान निधि की 18वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि अगले माह यानी अक्तूबर में पीएम सम्मान निधि (PM KISAN YOJANA) की 18वीं किस्त जारी हो सकती है. कई किसान ऐसे हैं जो इस योजना के लिए कई बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन उनके खाते में पैसा नहीं आ रहा है. आखिर इसकी वजह क्या है चलिए आगे बताते हैं.
साल में तीन बार मिलता है पैसाः बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सरकार की ओर से 6000 रुपए की कुल सहायता राशि जारी की जाती है. इन्हें तीन किस्तों में सरकार जारी करती है. हर किस्त दो हजार रुपए की होती है. पिछली बार सरकार ने किसानों को 17वीं किस्त जारी की थी. अब किसान 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब शुरू हुई थी योजना : फरवरी, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से PM किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. 2022 के एक डेटा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड़ से ज्यादा किसान इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं. वहीं, पूरे देश की बात की जाए तो 11 करोड़ के आसपास किसानों के खातों में हर चौथे महीने 2000 रुपए की किस्त पहुंच रही है.
पैसा न आने की प्रमुख वजहें क्या हैं: अगर आप किसान हैं और लगातार किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन आपके खाते में पैसा नहीं आ रहा है तो चलिए आपको बताते हैं इसकी वजह.
अकाउंट में पैसे न आने की ये हो सकती है प्रमुख वजहें
- पहचान पत्र के सत्यापन में देरी की वजह से सम्मान निधि नहीं जारी होती है,
- अगर आपने बैंक खाते की जानकारी गलत दी है आपको पैसा नहीं मिलेगा.
- अगर आप ने बैंक खाते की ईकेवाईसी नहीं कराई है तो आपको सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा.
- अगर आपके जमीन संबंधी दस्तावेजों में किसी तरह का विवाद है तो आप सम्मान निधि के हकदार नहीं है.
- रजिस्ट्रेशन कराते समय यदि आपने अधूरी या गलत जानकारी दी है तो आपको पैसा नहीं मिलेगा.
- पात्रता संबंधी शर्तें नहीं पूरा करने या इनकम टैक्स भरने की स्थिति में भी पीएम सम्मान निधि का भुगतान नहीं होता है.
पात्रता की शर्तें और समूची गाइडलाइन व नियम जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
ये जानकारी सही होनी चाहिए
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- जमीन का मालिकाना हक
- बैंक खाते की जानकारी और आधार से लिंकिंग
ऑनलाइन पंजीकरण ऐसे करा सकते: अगर आपको किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना है तो आपको इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाकर New farmer Registration विंडो पर क्लिक करके पंजीकरण कराना होता है. इसके बाद आपको ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कराना होता है. किसान अपनी किस्त का स्टेट्स भी इसी साइट से चेक कर सकते हैं. ये पूरी जानकारी आप स्मार्ट फोन से भी सर्च कर ले सकते हैं.
कृषि अधिकारी ने क्या कहा: फर्रुखाबाद के उप कृषि निदेशक टीएस गौतम ने बताया कि किसान के आधार नंबर की फीडिंग होना जरूरी है. केवाईसी भी अपडेट होना चाहिए. अगर किसान के पास जरूरी दस्तावेज नहीं है तो उसका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है. सम्मान निधि के रजिस्ट्रेशन के दौरान सही जानकारी और दस्तावेज देने चाहिए ताकि समय पर किसान निधि का भुगतान हो सके.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर ट्रांसफर; 2 ASP और 2 DSP के तबादले, 3 पीसीएस अफसर भी इधर से उधर