जयपुर : राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में विराट कृष्णम अपार्टमेंट की साइड पर वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदे जा रहे गड्ढे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. गुरुवार को वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. पाइपलाइन डालने के दौरान अचानक से मिट्टी ढहने से हादसा हो गया. करीब 20 फीट नीचे मजदूर मिट्टी में दब गया. सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
एसीपी आलोक कुमार गौतम ने बताया कि करणी विहार थाना इलाके में वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था, जिसमें पाइपलाइन डाली जा रही थी. मजदूर गड्ढा खोदकर वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए पाइपलाइन डालने का काम कर रहे थे. इस दौरान एक मजदूर करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में उतरकर काम कर रहा था. गुरुवार दोपहर बाद अचानक मिट्टी ढहने से हादसा हो गया. करीब 2:30 बजे एक मजदूर मिट्टी में दब गया, जिसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें - ईंटों की भराई करते समय ढही भट्टे की दीवार, मलबे में दबने से मजदूर की मौत
सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाया गया. सभी टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जेसीबी मशीन की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब 50 से भी ज्यादा लोग राहत कार्य में जुट गए. जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटाकर मजदूर को निकालने के लिए काफी प्रयास किए गए.
करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को बाहर निकाला गया. करीब 8:00 बजे मजदूर का शव निकाला गया. मृतक मजदूर की पहचान कालवाड़ रोड निवासी बीरबल के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.