ETV Bharat / state

पलामू टाइगर रिजर्व के कैमरे में कैद हुई बाघ की तस्वीर, इलाके में बढ़ाई गई निगरानी - Picture of tiger captured in camera

Picture of tiger captured in camera in PTR. पलामू टाइगर रिजर्व में एक और बाघ होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अब इस इलाके में बाघों की संख्या चार हो गई है. बाघों की संख्या बढ़ने से पीटीआर प्रबंधन काफी उत्साहित है.

Robbery in Ranchi after taking hostage elderly woman
Robbery in Ranchi after taking hostage elderly woman
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 7:25 PM IST

पलामू: पीटीआर यानी पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में घूमने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर से पलामू टाइगर रिजर्व के हाई रिजोल्यूशन कैमरे में बाघ की एक तस्वीर कैद हुई है. तस्वीर में बाघ वयस्क और स्वस्थ नजर आ रहा है.

कैमरे में बाघ की जो तस्वीर कैद हुई है वह रात के वक्त की है. जिस इलाके में यह बाघ की तस्वीर कैद हुई है उस इलाके में पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने निगरानी को बढ़ा दी है. फिलहाल पलामू टाइगर रिजर्व की विभिन्न इलाकों में चार बाघ होने की पुष्टि हुई है. तीन बाघों के मूवमेंट की जानकारी लगातार पीटीआर प्रबंधन को मिल रही है. एक बार फिर से पर्यटकों से भीड़ भाड़ वाले इलाके में बाघ की तस्वीर कैद होने से प्रबंधन काफी उत्साहित है. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बाघ की तस्वीर कैद होने की पुष्टि की है.

'बाघ के मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इलाके में निगरानी को बढ़ाया गया है. बाघ की गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है.' - कुमार आशुतोष, निदेशक, पीटीआर

दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में पिछले छह महीने में लगातार बाघों की मौजूदगी की जानकारी निकलकर सामने आ रही है. एक दशक से भी अधिक समय बाद पीटीआर की रौनक वापस लौटी है. कुछ दिन पहले पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में प. बंगाल और दिल्ली के पर्यटक ने बाग की तस्वीर को अपने कमरे में कैद किया था. पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ समेत अन्य वन्य जीवों को देखने के लिए प. बंगाल, बिहार, दिल्ली, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लोग पहुंचते है. पीटीआर के इलाके में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें:

पलामू: पीटीआर यानी पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में घूमने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर से पलामू टाइगर रिजर्व के हाई रिजोल्यूशन कैमरे में बाघ की एक तस्वीर कैद हुई है. तस्वीर में बाघ वयस्क और स्वस्थ नजर आ रहा है.

कैमरे में बाघ की जो तस्वीर कैद हुई है वह रात के वक्त की है. जिस इलाके में यह बाघ की तस्वीर कैद हुई है उस इलाके में पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने निगरानी को बढ़ा दी है. फिलहाल पलामू टाइगर रिजर्व की विभिन्न इलाकों में चार बाघ होने की पुष्टि हुई है. तीन बाघों के मूवमेंट की जानकारी लगातार पीटीआर प्रबंधन को मिल रही है. एक बार फिर से पर्यटकों से भीड़ भाड़ वाले इलाके में बाघ की तस्वीर कैद होने से प्रबंधन काफी उत्साहित है. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बाघ की तस्वीर कैद होने की पुष्टि की है.

'बाघ के मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इलाके में निगरानी को बढ़ाया गया है. बाघ की गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है.' - कुमार आशुतोष, निदेशक, पीटीआर

दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में पिछले छह महीने में लगातार बाघों की मौजूदगी की जानकारी निकलकर सामने आ रही है. एक दशक से भी अधिक समय बाद पीटीआर की रौनक वापस लौटी है. कुछ दिन पहले पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में प. बंगाल और दिल्ली के पर्यटक ने बाग की तस्वीर को अपने कमरे में कैद किया था. पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ समेत अन्य वन्य जीवों को देखने के लिए प. बंगाल, बिहार, दिल्ली, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लोग पहुंचते है. पीटीआर के इलाके में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें:

तीन बाघ तलाश रहे हैं बाघिन के लिए सुरक्षित ठिकाना, पीटीआर में बाघिन के आने की जगी उम्मीद

पीटीआर में बाघ देखने वाले पर्यटकों को किया जाएगा सम्मानित, बाघ देखे जाने के बाद बढ़ गई पर्यटकों की संख्या

हजारीबाग वाइल्डलाइफ सेंचुरी में 44 साल बाद दिखा बाघ, कैमरे में कैद हुई टाइगर की गतिविधियां

झारखंड में बाघ ने पुराने कॉरिडोर को किया एक्टिव, मध्य प्रदेश से पहुंच रहे हैं झारखंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.