ETV Bharat / state

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, एक युवक की मौत, 40 यात्री थे सवार - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर के सैंपऊ में बारातियों से भरी पिक अप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 30 लोग जख्मी हो गए. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा होना बताया जा रहा है.

40 यात्री थे सवार
40 यात्री थे सवार (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 7:53 AM IST

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र में एनएच-123 पर रजौरा खुर्द गांव के पास देर रात 10:45 बजे बारातियों से भरी पिकअप पलट गई. हादसे में 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए, वहीं 1 घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घायलों का सैपऊ सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों के अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सा कर्मियों में भगदड़ मच गई. आनन फानन में चिकित्सा कर्मियों के द्वारा घायलों का उपचार शुरू किया गया. सूचना मिलते ही घायलों के परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे. घायलों की हालत देखते ही उनमें कोहराम मच गया.

सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलजा के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ घायलों को उनके परिजन निजी वाहन से आगरा इलाज के के ले गए हैं. हादसे में बाइक पर बैठे तीन लोग भी पिकअप की चपेट में आने से घायल हुए हैं. अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दिनेश नरुका ने बताया कि सभी घायलों को गंभीर चोटें आई है, एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई. मृतक का नाम चंद्रसेन पुत्र हरि सिंह निवासी बरिगमा खुर्द बताया गया है.

पढे़ : डीडवाना में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, 3 अन्य जख्मी

यह रही हादसे की वजह : बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी एनएच- 123 पर जा रही थी. रजौरा खुर्द गांव के पास हाईवे पर गाय खड़ी थी वहीं बगल में बाइक सवार भी बाइक को खड़ी कर खड़े हुए थे. बाइक सवार और गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी का चालक का संतुलन खो गया और बेकाबू होकर पलट गई. बरिगमा खुर्द से सैंपऊ इलाके के गांव फूलपुरा में भरत सिंह कुशवाह के पुत्र प्रमोद और पुनीत की बारात मैक्स पिकअप से आई थी. पिकअप के अंदर करीब 40 लोग बैठे हुए थे, बताते हैं बारात खाना खाकर वापस गांव लौट रही थी.

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र में एनएच-123 पर रजौरा खुर्द गांव के पास देर रात 10:45 बजे बारातियों से भरी पिकअप पलट गई. हादसे में 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए, वहीं 1 घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घायलों का सैपऊ सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों के अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सा कर्मियों में भगदड़ मच गई. आनन फानन में चिकित्सा कर्मियों के द्वारा घायलों का उपचार शुरू किया गया. सूचना मिलते ही घायलों के परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे. घायलों की हालत देखते ही उनमें कोहराम मच गया.

सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलजा के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ घायलों को उनके परिजन निजी वाहन से आगरा इलाज के के ले गए हैं. हादसे में बाइक पर बैठे तीन लोग भी पिकअप की चपेट में आने से घायल हुए हैं. अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दिनेश नरुका ने बताया कि सभी घायलों को गंभीर चोटें आई है, एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई. मृतक का नाम चंद्रसेन पुत्र हरि सिंह निवासी बरिगमा खुर्द बताया गया है.

पढे़ : डीडवाना में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, 3 अन्य जख्मी

यह रही हादसे की वजह : बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी एनएच- 123 पर जा रही थी. रजौरा खुर्द गांव के पास हाईवे पर गाय खड़ी थी वहीं बगल में बाइक सवार भी बाइक को खड़ी कर खड़े हुए थे. बाइक सवार और गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी का चालक का संतुलन खो गया और बेकाबू होकर पलट गई. बरिगमा खुर्द से सैंपऊ इलाके के गांव फूलपुरा में भरत सिंह कुशवाह के पुत्र प्रमोद और पुनीत की बारात मैक्स पिकअप से आई थी. पिकअप के अंदर करीब 40 लोग बैठे हुए थे, बताते हैं बारात खाना खाकर वापस गांव लौट रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.